Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज, गैंगरेप पीड़िता के परिजन की पहचान उजागर करने का आरोप

Social Share

नई दिल्ली, 14 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिनों एक दलित बच्ची से गैंगरेप और हत्या के मामले में किए गए ट्वीट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता नवीन कुमार ने नई दिल्ली के बाराखंबा पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई है।

नवीन ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ पॉक्सो कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने पॉक्सो की धाराओं की अवहेलना की है। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद हंगामा मच गया था।

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भी पीड़िता के परिजन की तस्वीर शेयर करने के मामले में राहुल गांधी सहित अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ काररवाई की थी और कई दिनों बाद राहुल के अलावा अन्य नेताओं और कांग्रेस पार्टी के ट्विटर एकाउंट्स को लॉक कर दिया था। हालांकि, शनिवार को राहुल गांधी समेत कई नेताओं के एकाउंट्स को ट्विटर ने दोबारा बहाल कर दिया है।

एकाउंट को अनलॉक किए जाने के बाद ट्विटर ने भी बयान जारी किया है। कम्पनी ने कहा है, ‘भारतीय कानून के मुताबिक पीड़ितों की सुरक्षा और निजता की रक्षा के लिहाज से ये कदम उठाए गए। राहुल गांधी की ओर से फोटो का इस्तेमाल करने के लिए भारत में हमारे शिकायत चैनल के माध्यम से औपचारिक सहमति पत्र की एक प्रति प्रस्तुत की गई है। इसके बाद उनका एकाउंट अनलॉक किया गया है। वहीं, तस्वीर वाले ट्वीट को भारत में नहीं देखा जा सकेगा।’

पीड़िता बच्ची के माता-पिता की तस्वीर राहुल गांधी की ओर से ट्वीट करने के बाद मचे बवाल पर उसकी मां का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के फोटो ट्वीट करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। कोर्ट में मामले की सुनवाई 27 सितम्बर को होनी है।

Exit mobile version