Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी, दर्ज कराई शिकायत

Social Share

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस शो से बाहर निकालने को लेकर अनुराग ठाकुर को खत लिखने के बाद से उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं।

निर्देशक साजिद को बिग बॉस‘ से बाहर करने के लिए अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था

स्वाति मालीवाल ने मीडिया को बताया कि मीटू (MeToo) कैंपेन में 10 महिलाओं ने निर्देशक व बिग बॉस प्रतियोगी साजिद खान के खिलाफ गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। बकौल स्वाति, उनमें से कुछ ने कहा था कि ‘हाउसफुल-4’ फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थीं, साजिद खान ने उनसे कहा था कि अपने पूरे कपड़े उतार दें। एक और महिला ने कहा था कि ‘हमशक्ल’ फिल्म के ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया।

साजिद खान पर महिलाओं ने लगाया था यौन शोषण के आरोप

मालीवाल ने बताया कि साजिद खान को शो से बाहर निकालने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिकायत की थी कि उन्हें बिग बॉस शो से निकाला जाए। उसके बाद मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं।

स्वाति मालीवाल ने इसको लेकर कई ट्वीट भी किए। उन्होंने लिखा, ‘जब से मैंने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए आई एंड बी मंत्री को पत्र लिखा है, तब से मुझे इंस्टाग्राम पर दुष्कर्म की धमकी मिल रही है। जाहिर है, वह हमारा काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत कर रही हूं। प्राथमिकी दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे हैं उन्हें गिरफ्तार करें।’

गौरतलब है कि 10 अक्टूबर के स्वाति ने साजिद खान को शो से बाहर निकालने को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो पूरी तरह गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं!’

Exit mobile version