Site icon Revoi.in

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका वापस ली

Social Share

नई दिल्ली, 22 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका वापस ले ली। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है।

सीएम केजरीवाल के वकील ने कहा कि चूंकि निचली अदालत में रिमांड पर सुनवाई और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई साथ साथ चलेगी, लिहाजा उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए। सिंघवी ने कहा कि वह निचली अदालत में रिमांड की कार्यवाही में अपना पक्ष रखेंगे और फिर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।

दिल्ली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया

इस बीच अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया और पुलिस की एक बस में बैठा दिया। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को गुरुवार की रात गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।

वहीं आईटीओ पर पार्टी के कई नेता और समर्थक ‘आप’ और भाजपा के कार्यालयों के पास विरोध प्रदर्शन करते दिखे। इलाके में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा। ‘आप’ के समर्थकों ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर अवरोधक लगा दिए हैं और इसे यातायात के लिए अवरुद्ध कर दिया है। इसी मार्ग पर दोनों पार्टियों के मुख्यालय स्थित हैं। पुलिस ने पार्टी समर्थकों के प्रदर्शन को देखते हुए आप मुख्यालय से भाजपा कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर भी अवरोधक लगा दिए हैं। वे क्षेत्र में प्रवेश करने वालों के पहचान पत्रों की भी जांच कर रहे हैं।