नई दिल्ली, 8 जनवरी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ने निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किए जाने का स्वागत करते हुए कहा है कि इन राज्यों के मतदाता चुनाव की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उन्होंने ईमानदार राजनीति की शुरुआत का मन बना लिया है।
यकीन है, जनता इस बार अपने बुनियादी मुद्दों पर वोट करेगी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ हर एक को अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी, रोजगार देने समेत सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के संकल्प के साथ जनता के बीच खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है, जनता इस बार अपने बुनियादी मुद्दों पर वोट करेगी और जाति-धर्म एवं बंटवारे पर आधारित नफरती राजनीति को नकार देगी।’
चुनावों की तारीख़ों का ऐलान हो चुका है। आम आदमी पार्टी तैयार है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 8, 2022
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पांचों राज्यों के मतदाता चुनाव की घोषणा का शिद्दत से इंतजार कर रहे थे कि जो राजनीति पार्टियां उन्हें धोखा दे चुकी है, उनको हटाकर अब ‘काम करने वाली अरविंद केजरीवाल की राजनीति’ को मौका दें।
सिसोदिया की अपील – कांग्रेस को वोट न दें, उसे वोट देने का मतलब भाजपा की सरकार बनाना
सिसोदिया ने कहा, ‘मैं सभी राज्यों के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि कांग्रेस को वोट न दें क्योंकि कांग्रेस को वोट देने का मतलब भाजपा की सरकार बनाना है। हमें पूरा भरोसा है कि इन राज्यों की जनता, धोखा देने वाली और उनके पैसा को लूटने वाली सरकारों को हटाकर अरविंद केजरीवाल की राजनीति में भरोसा करेगी और आम आदमी पार्टी को चुनेगी।’