Site icon Revoi.in

मुंडका अग्निकांड : दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की मुआवजे की घोषणा, घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

Social Share

नई दिल्ली, 14 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका स्थित एक इमारत में बीती शाम आग लगने की घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इस घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हुई है।

मृतकों के परिवारों को 10 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद

सीएम केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।’

दिल्ली सरकार लापता लोगों और मृतकों की पहचान के लिए मदद मुहैया करा रही

दिल्ली के सीएम ने कहा कि आग भीषण थी और शव इस हद तक झुलस गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। दिल्ली सरकार लापता लोगों और मृतकों की पहचान के लिए मदद मुहैया करा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी शुक्रवार की रात घटनास्थल का दौरा किया था।

दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने व्यक्त की शोक संवेदना

इस बीच दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि मुंडका अग्निकांड में लोगों की जान जाने से वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई, जिसमें सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माण तथा उनकी पैकेजिंग कम्पनी का कार्यालय था। दमकल अधिकारियों के मुताबिक आशंका है कि वातानुकूलित यंत्र (एसी) में विस्फोट होने से आग लगी होगी।