Site icon hindi.revoi.in

सीएम केजरीवाल भी पहलवानों का समर्थन करने जंतर-मंतर पहुंचे, कहा – गलत काम करने वालों को फांसी की सजा हो

Social Share

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन लगातार सातवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर पर पहुंचे। उन्होंने पहलवानों का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान परेशान हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गलत करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘एक एफआईआर के लिए पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ गया। जो-जो लोग भारत से प्यार करते हैं, मैं अपील करता हूं छुट्टी लेकर यहां आओ, इनके साथ खड़े हो। जो भी भारत के साथ खड़ा है, वह पहलवानों के साथ है। इन बच्चों ने देश का नाम इसलिए थोड़े ही रोशन किया था कि उन्हें इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ जाए।’

इससे पहले दिन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी खिलाडियों का समर्थन करने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंचीं। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ दिखे। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ये खिलाड़ी हमारा मान हैं। ये कड़ी मेहनत और संघर्ष करके देश के लिए मेडल जीतती हैं। इनका शोषण, इनका अपमान देश की हर एक महिला का अपमान है। इनको न्याय मिले, पूरा देश ये चाहता है।’

गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभुषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। दिल्ली पुलिस ने उनके उपर यौन उत्पीड़न के मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। नाबालिग पहलवान की शिकायत पर उनके उपर पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। बता दें देश को मेडल दिलाने वाले तमाम बड़े पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला खिलाडियों ने उनके उपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया है।

Exit mobile version