Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी नीति आयोग की बैठक का किया बहिष्कार, पीएम मोदी को लिखा पत्र

Social Share

नई दिल्ली, 26 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शनिवार, 27 मई को राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर दिया है। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा, ‘लोग पूछ रहे हैं, अगर पीएम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते हैं तो लोग न्याय के लिए कहां जाएंगे? जब सहकारी संघवाद एक मजाक है तो नीति आयोग की बैठक में भाग लेने का क्या मतलब है।’

विपक्ष शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में भाग नहीं लेंगे

उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार और विपक्ष के बीच अन्यान्य मुद्दों को लेकर टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और कांग्रेसशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है।

Exit mobile version