नई दिल्ली, 30 मार्च। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंर केजरीवाल के घर पर बुधवार को अपराह्न कुछ शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।
मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। इसके इलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं।’
बीजेपी के गुंडे CM @ArvindKejriwal जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई. https://t.co/oSFc2kWaDC
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
मनीष सिसोदिया का आरोप – भाजपा के गुंडों ने किया हमला
मनीष सिसोदिया ने इसके साथ ही हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।’ फिलहाल
अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है। सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है और वह चुनाव में नहीं हरा पा रहे हैं तो अब वह ऐसे खत्म करना चाहते हैं।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान हुई घटना, 70 कार्यकर्ता हिरासत में
दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने पूर्वाह्न 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। यह प्रदर्शन केजरीवाल के ‘द कश्मीर फाइल्स’
दिल्ली पुलिस के अनुसार अपराह्न एक बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने तुरंत मौके पर 70 लोगों को हिरासत में लिया और इन पर काररवाई की जा रही है।
तेजस्वी सूर्या बोले – माफी मांगें केजरीवाल
वहीं भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी और जब तक वो माफी नही मांगेंगे, युवा मोर्चा उन्हें छोड़ेगा नहीं। देश के हिन्दुओं का अपमान करने वाले केजरीवाल को आज हम असामाजिक तत्व लगते हैं और कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार करने वाले आतंकवादी प्यारे लगते हैं।’