हल्द्वानी, 19 सितम्बर। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर घेरा और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वादों की झड़ी भी लगा दी।
21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारेंगे
तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो रोजगार बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हम उत्तराखंड के 21 सालों की दुर्दशा को 21 महीने में सुधारेंगे। उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है और यहां युवा रोजगार मांग रहा है।’
युवाओं के लिए छह बड़ी घोषणाएं कीं
दिल्ली के सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद एक लाख नौकरियां निकाली जाएंगी। राज्य के युवाओं के लिए जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाया जाएगा।
उत्तराखंड के युवाओं को @ArvindKejriwal जी की रोजगार गारंटी
1️⃣हर घर रोजगार
2️⃣ 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी
3️⃣रोजगार मिलने तक हर महीने ₹5000 का भत्ता
4️⃣ 80% नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित
5️⃣जॉब पोर्टल
6️⃣रोजगार और पलायन मामले का मंत्रालय#KejriwalKiRozgarGuarantee pic.twitter.com/sQpqQmOflj— Manish Sisodia (@msisodia) September 19, 2021
आम आदमी पार्टी देगी 5 वर्ष का स्थाई मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी पांच वर्ष के लिए स्थाई मुख्यमंत्री देगी। दूसरे दलों में जो अच्छे लोग हैं, उनका ‘आप’ में स्वागत है। केजरीवाल ने राज्य के अपने पहले दो दौरों में बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने के वादे के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का चेहरा घोषित किया था। इस बार भी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी ‘आप’ की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और दिन में 24 घंटे बिजली आपू्र्ति की जाएगी।