नई दिल्ली, 21 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में गुरुवार की देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम अपने शीर्ष अधिकारियों और भारी फोर्स के साथ केजरीवाल के घर पहुंची थी, जहां तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पहली बार किसी मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया
यह पहला ऐसा मामला है, जब किसी मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अहम सवाल उठता है कि दिल्ली में आम आमदी पार्टी की सरकार का क्या होगा। लेकिन आम आमदी पार्टी (AAP) का स्पष्ट रुख है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। यानी वह पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
ED दफ्तर बैक गेट पर पहुंची CRPF की टीम
इस बीच केजरीवाल को साथ लेकर ईडी टीम दफ्तर पहुंची तो CRPF की टीम भी ED दफ्तर के बैक गेट पर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार CRPF बल इसलिए तैनात किया गया है ताकि प्रदर्शनकारी ED के दफ्तर तक न पहुंच पाएं।
केजरीवाल को शुक्रवार को PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा
वहीं गिरफ्तारी के बाद ईडी मुख्यालय में सीएम केजरीवाल का मेडिकल कराया जाएगा। आरएमएल हॉस्पिटल की टीम ईडी दफ्तर आकर मेडिकल जांच करेगी। शुक्रवार (22 मार्च) को उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने पिछले वर्ष दो नवम्बर से आज (21 मार्च) के पहले तक अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नौ समन भेजे थे। लेकिन केजरीवाल कोई न कोई बहाना बनाकर ED के सामने पेश नहीं हो रहे थे और बार-बार यह तर्क भी दे रहे थे कि ईडी का समन गैरकानूनी है।
इसी कड़ी में केजरीवाल को जब नौवां समन मिला तो वह इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे। उनके द्वारा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई थी कि यदि वह पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी जाए। हालांकि हाई कोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं मिली।
👉🏽 AAP moves the Supreme Court for quashing the arrest of Delhi CM @ArvindKejriwal, by ED.
👉🏽 AAP has asked for an urgent hearing by the Supreme Court tonight itself. pic.twitter.com/RaysdR05nU
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2024
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची
हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की लीगल टीम आज ही दिन में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। इसी बीच शाम को ईडी की टीम केजरीवाल के घर पहुंच गई और कुछ देर तक आवास की तलाशी और केजरीवाल से पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। अब केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।