Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स के नाम 50वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार तीसरी हार

Social Share

मुंबई, 5 मई। दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यहां धांसू ओपनर डेविड वार्नर की रिकॉर्डतोड़ अर्धशतकीय पारी और रोवमन पावेल की साथ उनकी शतकीय भागीदारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 21 रनों की प्रभावी जीत हासिल की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में एसआरएच से पांचवां स्थान भी छीन लिया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट पर ही 207 रनों का दुसाध्य स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कैरेबियाई एक दिनी व टी20 टीम के नवनियुक्त कप्तान निकोलस पूरन के अर्धशतकीय प्रयास के बावजूद एसआरएच की टीम आठ विकेट पर 186 रनों तक पहुंच सकी।

डेविड वार्नर व रोवमन पावेल के बीच 66 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की साझेदारी

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की जीत के असल हकदार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वार्नर (नाबाद 92 रन, 58 गेंद, तीन छक्के, 12 चौके) और पावेल (नाबाद 67 रन, 35 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) ही रहे, जिनके बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 66 गेंदों पर 122 रनों की अटूट शतकीय साझेदारी आ गई। इस दौरान वार्नर ने न सिर्फ मौजूदा सत्र का चौथा पचासा जड़ा वरन टी20 करिअर में क्रिस गेल के 88 अर्धशतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसी क्रम में उन्होंने 400 छक्कों का आंकड़ा भी पार कर लिया।

जवाबी काररवाई में सात ओवरों के भीतर 37 रनों पर शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को गंवाने के बाद निकोलस पूरन (62 रन, 34 गेंद, छह छक्के, दो चौके) व एडन मार्करम (42 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने लड़ने का माद्दा दिखाया और सिर्फ 35 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी से गाड़ी पटरी पर लौटा दी थी।

स्कोर कार्ड

पारी के 13वें ओवर में खलील अहमद (3-30) की गेंद पर मार्करम के लौटने के बाद भी पूरन ने लगातार दूसरे पचासे के बीच अकेले दम एसआरएच की हल्की उम्मीदें जीवंत कर रखी थीं। लेकिन 18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर (2-44) ने पूरन को लौटाया और उसके साथ ही दल की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

पांचवीं जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर

मौजूदा सत्र में पांचवीं जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका में एसआरएच से पांचवां स्थान छीन लिया है। वहीं लगातार पांच जीत के बाद केन विलियम्सन की टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी और वह 10 मैचों में पांचवीं हार के बाद 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है।

शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस की फिसड्डी मुंबई इंडियंस से टक्कर

इस बीच शुक्रवार को इसी स्टेडियम में पहले नंबर की टीम गुजरात टाइटंस का फिसड्डी मुंबई टाइटंस से सामना होगा। गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में जहां 16 अंक हैं वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके मुंबई इंडियंस के खाते में नौ मैचों से सिर्फ दो अंक हैं। लगातार आठ पराजयों के बाद रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने पहली जीत पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्जित की थी।

Exit mobile version