बेंगलुरु, 15 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की दुर्गति जारी है। इस क्रम में शनिवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों भी उसे 23 रनों की पराजय झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार पांचवीं पराजय थी वहीं पिछले दो मैचों में पराजय के बाद आरसीबी ने जीत के साथ वापसी की।
Back to winning ways 🙌@RCBTweets register a 23-run win at home and clinch their second win of the season 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/xb3InbFbrg #TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/5lE5gWQm8H
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की दावत मिलने के बाद विराट कोहली के अर्धशतक (50 रन, 34 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से छह विकेट पर 174 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में मनीष पांडेय की अर्धशतकीय कोशिश (50 रन, 38 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बावजूद दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 151 रनों तक पहुंच सकी।
मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार
दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा सत्र में लगातार पांचवीं पराजय के बाद 10 प्रतिभागी टीमों के बीच फिसड्डी बना हुआ है। वहीं आरसीबी के खाते में भी अब कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर चार मैचों से चार अंक हो गए हैं। हालांकि फाफ डुप्लेसी की टीम नेट रन रेट के आधार पर केकेआर, सीएसके व पंजाब किंग्स के बाद सातवें स्थान पर है।
मजबूत लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान डेविड वॉर्नर (19 रन, 13 गेंद, चार चौके) सहित पांच बल्लेबाज नौवें ओवर में 53 रनों के भीतर लौट चुके थे। मनीष के अलावा अक्षर पटेल (21 रन, 14 गेंद, तीन चौके), अमन हाकिम खान (18 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व पुछल्ले एनरिक नोर्किया (नाबाद 23 रन, 14 गेंद, चार चौके) ने भी प्रयास किए, लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। आईपीएल में पहला मैच खेलने उतरे आरसीबी के स्थानीय पेसर विनय कुमार व्यश्क ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मो. सिराज को दो सफलता हाथ लगी।
Consecutive half-centuries in Bengaluru 🙌@imVkohli provided a solid start for @RCBTweets and hit a fine fifty 👌👌
Relive his knock here 🔽 #TATAIPL | #RCBvDChttps://t.co/eqM6GGESi1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
कोहली ने पचासा जड़ा और दो उपयोगी भागीदारियां कीं
इसके पूर्व आरसीबी की पारी शुरू करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी (22 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 28 गेंदों पर 42 रन जोड़े तो महिपाल लोमरर (26 रन, 18 गेंद, दो छक्के) के साथ मिलकर स्कोर 89 तक पहुंचा दिया।
फिर ग्लेन मैक्सवेल (24 रन, 14 गेंद, तीन छक्के), शाहबाज अहमद (नाबाद 20 रन, 12 गेंद, तीन चौके) व अनुज रावत (नाबाद 15 रन, 22 गेंद, एक चौका) ने स्कोर पौने दो सौ के करीब पहुंचाया। मिशेल मार्श व कुलदीप यादव ने आपस में चार विकेट बांटे।
रविवार के मैच : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (मुंबई, अपराह्न 3.30 बजे), गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।