Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : दिल्ली कैपिटल्स की विशाखापत्तनम में लगातार दूसरी जीत, गत उपजेता सनराइजर्स 4 दिनों में दूसरी बार पिटे

Social Share

विशाखापत्तनम, 30 मार्च। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने दूसरे घरेलू मैदान यानी विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर गेंद व बल्ले से जानदार नजारा प्रस्तुत किया और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के दूसरे डबल हेडर यानी रविवार को गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 24 गेंदों के रहते सात विकेट की बड़ी शिकस्त दे दी।

मिचेल स्टार्क के पंजे के बाद डुप्लेसी ने जड़ा तूफानी पचासा

दरअसल, सीनियर ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क (5-35) ने शुरुआत में ही ऐसा आघात दिया कि एसआरएच की टीम उबर नहीं सकी और अनिकेत वर्मा के आक्रामक अर्धशतकीय प्रयास (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) के बावजूद 18.4 ओवरों में 163 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में फाफ डुप्लेसी (50 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) की अगुआई में निखरी बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवरों में तीन विकेट पर ही 166 रन बना लिए।

DC अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

दिल्ली कैपिटल्स ने बीते सोमवार (24 मार्च) को इसी मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स द्वारा रखे गए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन गेंदों के रहते एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी, लेकिन आज उसका सफर कहीं ज्यादा आसान रहा। अब लगातार दूसरी जीत के सहारे अक्षर पटेल एंड कम्पनी (चार अंक) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जा पहुंची है।

SRH सातवें नंबर पर खिसका

वहीं पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराने वाली पैट कमिंस की हैदराबादी टीम लगातार दूसरी हार (तीन मैचों में दो अंक) के बाद सातवें स्थान पर खिसक गई है। उसे चार दिन पहले (27 मार्च) घरेलू मैदान (हैदराबाद) पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 23 गेंदों के रहते पांच विकेट की पराजय झेलनी पड़ी थी।

डुप्लेसी व जेक फ्रेजर के बीच 55 गेंदों पर 81 रनों की भागीदारी

देखा जाए तो डीसी ने सामान्य लक्ष्य के सामने तेज शुरुआत की और ओपनरद्वय जेक फ्रेजर-मैकगर्क (38 रन, 32 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व फाफ डुप्लेसी ने सिर्फ 55 गेंदों पर 81 रन ठोक दिए। हालांकि आईपीएल करिअर की स्वप्निल शुरुआत करते हुए लखनऊ के 25 वर्षीय लेगब्रेक गुगली विशेषज्ञ जीशान अंसारी (3-42) ने भागीदारी तोड़ने के साथ नौवें ओवर में ही दोनों ओपनरों को लौटा दिया।

युवा स्पिनर जीशान अंसारी के आईपीएल करिअर की स्वप्निल शुरुआत

जीशान ने अपने अगले ओवर में केएल राहुल (15 रन, पांच गेंद, एक छक्के, दो चौके) को भी बोल्ड मारकर (3-115) दिल्ली कैपिटल्स पर एकबारगी दबाव बनाने की कोशिश की। फिलहाल अभिषेक पोरल (नाबाद 34 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21 रन, 14 गेंद, तीन चौके) ने 28 गेंदों पर ही अूट 51 रनों की साझेदारी से कैपिल्स की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

स्टार्क ने बिगाड़ी एसआरएच की शुरुआत

इसके पूर्व पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले एसआरएच की हाहाकारी शुरुआत रही, जब पहले ही ओवर में अभिषेष शर्मा (1) रन आउट हो गए और फिर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिचेल स्टार्क ने धावा बोलते हुए सात गेंदों के भीतर ईशान किशन (दो रन), नीतीश कुमार रेड्डी (0) व ट्रेविस हेड (22 रन, 12 गेंद, चार चौके) को लौटा दिया (4-34)। इनमें किशन तो पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक जमाने के बाद लगातार दूसरी बार विफल रहे।

अनिकेत व क्लासेन ने 42 गेंदों पर जोड़े 77 रन

हालांकि इसके बाद अनिकेत वर्मा व हेनरिच क्लासेन (32 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने 42 गेंदों पर तेज 77 रनों की साझेदारी से गाड़ी पटरी पर लौटाने की कोशिश की। लेकिन मोहित शर्मा (1-25) ने 11वें ओवर में 114 के योग पर क्लासेन का शिकार किया तो फिर लाइन लग गई।

स्कोर कार्ड

कनपुरिया खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव (3-22) व स्टार्क ने 20 ओवरों के कोटे से पहले ही अंतिम पांच बल्लेबाजों को निबटा दिया। वैसे झांसी के 23 वर्षीय अनिकेत ने प्रभावित किया, जो कुलदीप का तीसरा शिकार बनने से पहले तीन मैचों के आईपीएल करिअर में पहला पचासा ठोकने में सफल रहे।

सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version