Site icon Revoi.in

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 : दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत, यूपी वारियर्स 42 रनों से परास्त

Social Share

मुंबई, 7 मार्च। ऑस्ट्रेलियाई जेस जॉनासेन के बहुमुखी प्रदर्शन (नाबाद 42 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके और 3-43) की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को यूपी वारियर्स को 42 रनों से हराकर टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

कैपिटल्स की कप्तान लैनिंग का लगातार दूसरा पचासा

डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लैनिंग के लगातार दूसरे अर्धशतक (70 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) और जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 34 रन, 22 गेंद, चार चौके) और जॉनासन की उपयोगी पारियों से चार विकेट पर 211 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

तालिया मैक्ग्रा का मैराथन प्रयास वारियर्स के काम न आ सका

जवाब में तालिया मैक्ग्रा के मैराथन प्रयास (नाबाद 90 रन, 50 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) के बावजूद यूपी वारियर्स की टीम पांच विकेट पर 169 रनों तक पहुंच सकी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वामहस्त स्पिनर जॉनासन के सामने 31 रनों के भीतर कप्तान एलिस हीली (24 रन, 17 गेंद, पांच चौके) सहित तीन विकेट गिरने के बाद डब्ल्यूपीएल की सर्वोच्च स्कोरर मैक्ग्रा ने दीप्ति शर्मा (12), देविका वैद्य (23) व सिमरन शेख (नाबाद 6) के साथ क्रमशः 40, 49 व 49 रनों साझेदारियां कीं, लेकिन उनकी कोशिश टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकी।

इसके पूर्व लैनिंग व शेफाली वर्मा (17) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले विकेट पर 39 गेंदों पर तेज 67 रन जोड़े। बाद में जेमिमा और जेस ने सिर्फ 34 गेंदों पर पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर दल को 211 तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

पांच टीमों की लीग में दिल्ली कैपिटल्स के अब मुंबई इंडियंस के बराबर दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। लेकिन वह कमजोर नेट रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर है। वहीं दो मैचों में पहली हार के बाद यूपी वारियर्स दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। आरसीबी और गुजरात जाएंट्स को अपने शुरुआती दोनों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है।

आज का मैच : गुजरात जाएंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (ब्रेबोर्न स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।