Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ को दिया 100वीं जीत का तोहफा, सीएसके को हरा शीर्ष पर

Social Share

दुबई, 5 अक्टूबर। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अपना धाकड़ प्रदर्शन जारी रखा है। इस क्रम में उसने सोमवार की रात शक्तिशाली चेन्नई सुपर किंग्स को दो गेंदों के शेष रहते तीन विकेट से हराकर लोकप्रिय मसाला क्रिकेट में अपनी 100वीं जीत दर्ज करने के साथ कप्तान ऋषभ पंत को उनके 24वें जन्मदिन का शानदार तोहफा दे दिया।

आईपीएल में 100 जीत हासिल करने वाली पांचवीं टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम  आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं टीम बनी। इसके पूर्व चेन्नई, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें यह मुकाम पार कर चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 215वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया है। इस दौरान उसने 100 मुकाबले (सुपर ओवर को मिलाकर) जीते हैं। वहीं 112 मैचों में उसे हार मिली है और तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला।

मुंबई इंडियंस के नाम सबसे ज्यादा 237 जीत

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा 136 मैच जीते हैं। अब तक खेले गए 237 मैचों में उसे 99 पराजय देखनी पड़ी है जबकि दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। चार बार के विजेता सीएसके ने अब तक 216 में से 130 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि 85 मुकाबले उसने गंवाए हैं और एक मुकाबला बेनतीजा समाप्त हुआ।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 221 मैचों में 114 जीत हासिल की है और 106 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। विराट कोहली के नेतृत्व वाले आरसीबी ने अब तक 223 में से 106 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि 113 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।

अक्षर पटेल रहे मैन ऑफ द मैच

मैच की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य महेंद्र धोनी की अगुआई वाली सीएसके टीम ‘मैन ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल (2-18) व उनके साथी गेंदबाजों का खुलकर सामना नहीं कर सकी और अंबाता रायुडु (नाबाद 55 रन, 43 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बावजूद पांच विकेट पर 136 रनों तक ही पहुंच सकी।

शिखर के बाद हेटमायर ने दिल्ली की जीत सुनिश्चित की

हालांकि सीएसके के गेंदबाजों ने भी अंत तक मैच फंसाए रखा, लेकिन शिखर धवन (39 रन, 35 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और शिमरॉन हेटमायर (नाबाद 28 रन, 18 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की उपयोगी पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवरों में सात विकेट पर 139 रन बना लिए। वैसे विजयी चौका पुछल्ले कगिसो रबाडा ने जड़ा। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।

लगातार दूसरी हार से दूसरे स्थान पर पिछड़ा सीएसके

आईपीएल के मौजूदा संस्कण के 50वें मुकाबले में जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में फिर टॉप पर पहुंच गई है। उसके अब 13 मैचों में 10 जीत से 20 अंक हैं। वहीं लगातार दूसरी पराजय सहने वाले चेन्नई के भी इतने ही मैचों में 18 अंक हैं और वह अब दूसरे स्थान पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 12 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। ये तीनों ही टीमें प्लेऑफ पहले ही जगह पक्की कर चुकी हैं। प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (12), पंजाब किंग्स(10), राजस्थान रॉयल्स (10) और मुंबई इंडियंस (10) के बीच कश्मकश है।

Exit mobile version