Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स ने दोहराया परिणाम, कोलकाता नाइट राइडर्स फिर परास्त

Social Share

मुंबई, 28 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स की गुरुवार को दूसरी मुलाकात हुई। लेकिन परिणाम पहले जैसा ही रहा और दिल्ली कैपिटल्स ने अपेक्षाकृत कम स्कोर वाली लड़ंत में केकेआर को छह गेंदों के शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।

वानखेड़े स्टेडियम में सिक्के की उछाल गंवाने वाला केकेआर अर्धशतकवीर नीतीश राणा (57 रन, 34 गेंद, चार छक्के, तीन चौके), कप्तान श्रेयस अय्यर (42 रन, 37 गेंद, चार चौके) व रिंकू सिंह (23 रन, 16 गेंद, तीन चौके) के प्रयासों के बावजूद नौ विकेट पर 146 रनों तक पहुंच सका था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने लड़खड़ाहट के बावजूद डेविड वार्नर (42 रन, 26 गेंद, आठ चौके) और रोवमन पावेल (नाबाद 33 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट अंशदान से 19 ओवरों में छह विकेट पर 150 रन बना लिए।

चौथी जीत से दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर, केकेआर की लगातार पांचवीं हार

गत 10 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुई पहली मुलाकात के दौरान केकेआर पर 44 रनों की प्रभावी जीत हासिल करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के अब आठ मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं केकेआर नौ मैचों में लगातार पांचवीं और कुल छठी पराजय के बाद छह अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

वार्नर व ललित ने दिल्ली कैपिटल्स को गति प्रदान की

देखा जाए तो अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य सामने दिल्ली की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। अनुभवी पेसर उमेश यादव (3-24) ने पहली ही गेंद पर ओपनर पृथ्वी शॉ को जीम लिया तो मिचेल मार्श (13) 17 के योग पर लौट गए। लेकिन सत्र में तीन पचासा पहले ही ठोक चुके वार्नर ने ललित यादव (22 रन, 29 गेंद, एक छक्का, एक चौका) 48 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी से दल को गति पकड़ा दी।

रोवमन पावेल ने दिल्ली टीम को मंजिल दिलाई

हालांकि उमेश व सुनील नराइन ने तीन रनों के भीतर वार्नर, ललित व कप्तान ऋषभ पंत (2) की विदाई कर दिल्ली कैपिटल्स को अरदब में लेने की कोशिश की (5-84)। लेकिन यहीं पावेल ने मोर्चा संभाला और उन्होंने अक्षर पटेल (24 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व फिर शार्दुल ठाकुर (नाबाद आठ रन) के साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत सुनिश्चित कर दी।

कुलदीप और मुस्तफिजुर ने बिगाड़ा केकेआर का खेल

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (4-14) और बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान (3-18) ने केकेआर का खेल बिगाड़ कर रख दिया। एरोन फिंच (3) व वेंकटेश अय्यर (6) पावरप्ले में लौटे तो कुलदीप ने सातवें ओवर में लगातार गेंदों पर बाबा इंद्रजीत (6) व सुनील नराइन (0) को आउट कर तगड़ा झटका दिया (4-35)।

स्कोर कार्ड

इसके बाद कप्तान श्रेयस व नीतीश 34 गेंदों पर 48 रन जोड़कर पारी संभालने में लगे थे कि कुलदीप ने दूसरी बार डबल झटका दिया और 14वें ओवर में अय्यर व आंद्रे रसेल (0) को चलता कर दिया (6-83)।

नीतीश व रिंकू के बीच इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी

हालांकि नीतीश ने एक छोर संभाले रखा और रिंकू सिंह के साथ मिलकर 35 गेंदों पर तेज 62 रनों की भागीदारी से दल को 145 तक पहुंचाया। लेकिन आखिरी ओवर लेकर आए मिस्तफिजुर ने सिर्फ दो रन देकर तीन विकेट निकाल दिए और श्रेयस की टीम 150 तक भी नहीं पहुंच सकी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने

इस बीच शुक्रवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स की मुलाकात होगी। केएल राहुल की लखनऊ फ्रेंचाइजी जहां आठ मैचों में  10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है वहीं उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी यानी पंजाब किंग्स आठ मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।