हैदराबाद, 24 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में अंतिम पायदान पर संघर्षरत दो टीमों के बीच सोमवार की रात यहां रोमांचक टक्कर देखने को मिली और अंतिम ओवर तक खिंची कश्मकश में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को सात रनों से हरा दिया।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम छह विकेट पर 137 रनों तक जाकर ठिठक गई।
If @davidwarner31's reaction can sum it up… 😀 👌@DelhiCapitals register their 2⃣nd win on the bounce as they beat Sunrisers Hyderabad by 7 runs. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ia1GLIX1Py #TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/OgRDw2XXWM
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
मुकाबले का आखिरी ओवर बेहद रोमांचक रहा, जिसमें सनराइजर्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। लेकिन गेंदबाज मुकेश कुमार ने सिर्फ पांच रन ही दिए और अपनी टीम की मौजूदा सीजन के सात मैचों में दूसरी जीत पक्की कर दी। वहीं एसआरएच की यह सात मैचों में पांचवीं हार थी। दोनों टीमों के बराबर चार-चार अंक हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर हैदराबादी टीम दिल्ली से एक पायदान ऊपर यानी नौवें स्थान पर है।
With vital contributions with both bat and ball, @akshar2026 is the Player of the Match as @DelhiCapitals seal a 7-run win over #SRH. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ia1GLIX1Py#TATAIPL | #SRHvDC pic.twitter.com/9dsT2Po3yn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
सामान्य लक्ष्य के सामने एसआरएच के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 49 रन (39 गेंद, सात चौके) बनाए। वहीं हेनरिच क्लासेन ने 19 गेंदों पर 31 रनों (एक छक्का, तीन चौके) की पारी खेली। 85 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद क्लासेन व वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 24 रन, 15 गेंद, तीन चौके) ने जब 41 रनों की भागीदारी कर दी तो मुकाबला एकबारगी मेजबानों के हाथ में दिख रहा था। लेकिन 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एनरिच नोर्किया (2-33) ने क्लासेन को लौटाया (6-126) और बची नौ गेंदों पर सुंदर व उनके साथी कोई करिश्मा नहीं कर सके। नोर्किया के अलावा अक्षर पटेल ने भी 21 रन देकर दो विकेट लिए।
इसके पूर्व दिल्ली की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर (21 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व मिचेल मार्श (25 रन, 15 गेंद, पांच चौके) सहित पांच बल्लेबाजों को आठवें ओवर में 62 रनों पर ही खोकर मुश्किल में थी। लेकिन मनीष पांडे (34 रन, 27 गेंद, दो चौके) और अक्षर पटेल (34 रन, 34 गेंद, चार चौके) ने छठे विकेट विकेट के लिए 59 गेंदों पर 69 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में 3 शिकार किए
यदि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ की लड़ाई देखें तो अक्षर के साथ वाशिंगटन सुंदर की कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखी, जिन्होंने नाबाद 24 रनों की पारी खेलने के पूर्व 28 रनों पर दिल्ली के तीन विकेट भी उखाड़े। दिलचस्प तो यह रहा कि सुंदर ने एक ही ओवर में अपने तीनों विकेट लिए। यह मैच का आठवां ओवर था, जिसमें ऑफ स्पिनर ने दूसरी गेंद पर वॉर्नर, चौथी गेंद पर सरफराज और आखिरी गेंद पर अमन खान को पैवेलियन की राह दिखाई थी।
David Warner ✅
Sarfaraz Khan ✅
Aman Khan ✅That was one stunning over from @Sundarwashi5 👌 👌
Watch those WICKETS 👇
Follow the match ▶️ https://t.co/ia1GLIWu00 #TATAIPL | #SRHvDC | @SunRisers pic.twitter.com/wXgFVCmCoS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2023
फिलहाल विजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स रही, लिहाजा वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल (दो विकेट और 34 रन) ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार ले उड़े। एसआरएच के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट लिए।
मंगलवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।