Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : लगातार 5 पराजयों के बाद दिल्ली कैपिटल्स का खुला खाता, केकेआर 4 विकेट से परास्त

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। लगातार पांच पराजयों से बेज़ार दिल्ली कैपिटल्स को घरेलू मैदान पर गुरुवार को संजीवनी मिली, जब उसने बारिश के चलते निर्धारित से एक घंटा विलंब से प्रारंभ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से परास्त टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना खाता खोल लिया।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मौजूदा सत्र का चौथा पचासा ठोका

अरुण जेटली स्टेडियम की नम पिच पर पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य केकेआर की टीम चालू सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे ईशांत शर्मा (2-19), एनरिक नोर्किया (2-20), अक्षर पटेल (2-13) और कुलदीप यादव (2-15) के सामने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 127 रनों पर सिमट गई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले मौजूदा सत्र के चौथे पचासे (57 रन, 41 गेंद, 11 चौके) की मदद से 19.2 ओवरों में छह विकेट पर 128 रन बना लिए।

मौजूदा सत्र के छह मैचों में मिली पहली जीत से दिल्ली कैपिटप्स के अब दो अंक हैं और वह 10वें व अंतिम स्थान पर कायम है। वहीं लगातार तीसरी पराजय के बाद केकेआर के छह मैचों में छह अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है।

कमजोर लक्ष्य के सामने दिल्ली की पारी की बात करें तो पृथ्वी शॉ (13) के साथ 38 रनों की भागीदारी करने वाले डेविड वॉर्नर ने कमोबेश अकेले मोर्चा संभाला। 67 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद उन्होंने मनीष पांडेय (21 रन, 23 गेंद, दो चौके) संग 26 रनों की भागीदारी से स्कोर 93 तक पहुंचाया।

इसी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती (2-16) ने वॉर्नर को अपना दूसरा शिकार बनाया तो अक्षर पटेल (नाबाद 19 रन, 22 गेंद, एक चौका) और मनीष स्कोर 110 तक ले गए। यहीं मनीष सहित दो बल्लेबाज लगातार ओवरों में क्रमशः अनुकूल रॉय (2-19) व नीतीश राणा (2-17) की गेंदों पर निकल गए (6-111)। फिलहाल अक्षर ने ललित यादव (नाबाद चार रन) के साथ मिलकर दिल्ली की पहली जीत पर मुहर लगा दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व चार परिवर्तनों के साथ उतरे केकेआर की बल्लेबाजी फिर दगा दे गई। दिल्ली के गेंदबाजों के सामने एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। सिर्फ ओपनर जेसन रॉय (43 रन, 39 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और आठवें क्रम पर उतरे आंद्रे रसेल (नाबाद 38 रन, 31 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ही दम दिखा सके। रसेल ने आखिरी ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़े, तब जाकर टीम 127 रनों तक पहुंच सकी।

शुक्रवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version