Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार वापसी, केकेआर को 44 रनों से दी शिकस्त

Social Share

मुंबई, 10 अप्रैल। लगातार दो मैचों में पराजय के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्ले व गेंद से जानदार प्रदर्शन के बीच शानदार वापसी की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शीर्ष पर चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का दंभ तोड़ते हुए दो गेंदों के शेष रहते हुए 44 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर ली।

ऋषभ पंत की टीम ने खड़ा किया सत्र का सर्वोच्च स्कोर

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनरद्वय पृथ्वी शॉ (51 रन, 29 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व डेविड वार्नर (61 रन, 45 गेंद, दो छ्क्के, छह चौके) की अर्धशतकीय पारियों के सहारे मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर (5-215) बनाया। इसके बाद वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (4-35) व साथी गेंदबाजों की मारक गेंदबाजी के सामने केकेआर की टीम 19.4 ओवरों में 171 रनों पर सीमित हो गई।

दूसरी हार के बावजूद केकेआर अंक तालिका में शीर्ष पर

हालांकि पांच मैचों में दूसरी हार के बावजूद केकेआर छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं दिल्ली की टीम चार मैचों में दूसरी जीत से चार अंक लेकर पंजाब किंग्स को पछाड़ते हुए छठे स्थान पर आ गई है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद उसे गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों पराजय झेलनी पड़ी थी।

पृथ्वी और वार्नर ने 52 गेंदों पर ठोक दिए 93 रन

सीजन के अपने पहले मैच में तीन दिन पहले एलएसजी के खिलाफ असफल रहे ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर वार्नर का बल्ला आज रंग में दिखा और उन्होंने युवा साथी पृथ्वी संग 52 गेंदों पर ही 93 रन ठोककर दिल्ली कैपिटल्स की ठोस आधारशिला रखी। लगातार दूसरा पचासा जड़ने वाले पृथ्वी के लौटने के बाद भी उन्होंने एक छोर संभाले रखा और कप्तान ऋषभ (27 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ 55 रन जोड़ने के अलावा अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग से दल का स्कोर 17वें ओवर में 166 तक पहुंचाने के बाद पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

स्कोर बोर्ड

बाद में अक्षर पटेल (नाबाद 22 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व शार्दुल ठाकुर (नाबाद 29 रन, 11 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने तेज हाथ दिखाते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर 49 रन जोड़कर दल को 215 तक पहुंचा दिया। केकेआर के लिए सुनील नराइन ने 21 पर दो विकेट लिए।

अय्यर-नीतीश की अर्धशतकीय भागीदारी के बाद बैठ गई केकेआर की पारी

कठिन लक्ष्य के समय केकेआर के दोनों ओपनर अजिंक्य रहाणे (8) व वेंकटेश अय्यर (18 रन, आठ गेंद, दो छ्क्के, एक चौका) पॉवरप्ले के दौरान 34 रनों के अंदर खलील अहमद (3-25) के शिकार बन गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी (54 रन, 33 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) खेली और नीतीश राणा (30 रन, 20 गेंद, तीन छ्क्के) के साथ 42 गेंदों पर 69 रन जोड़कर दल को संघर्ष में लौटाया।

कुलदीप एंड कम्पनी के सामने केकेआर के अंतिम 8 विकेट 48 गेंदों के भीतर गिरे

लेकिन 12वें ओवर में ललित यादव की गेंद पर नीतीश आउट होने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव, खलील अहमद व शार्दुल ठाकुर (2-30) ने केकेआर को गहरे दबाव में झोंक दिया। दल के अंतिम आठ बल्लेबाज 48 गेंदों के भीतर 64 रनों की वृद्धि पर लौट गए।