Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल :  दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन

Social Share

मुंबई, 12 मई। दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत ने टाटा आईपीएल में बुधवार की रात राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट की प्रभावशाली जीत के दौरान एक अहम उपलब्धि अर्जित की और अपने टी20 करिअर में चार हजार रन पूरे कर लिए।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से रखे गए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की देहरी पर पहुंच चुकी थी। तभी डेविड वार्नर ( नाबाद 52 रन) के साथ 144 रनों की निर्णायक शतकीय भागीदारी करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिचेल मार्श (89) आउट हो गए। मार्श के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए आए थे और उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के ओवर में दो छक्के जड़ने के बाद 19वें ओवर की पहली गेंद पर तीन विजयी रन लिए थे।

पंत ने चार गेंदों पर 13 रनों की मैच जिताऊ पारी के दौरान ही अपने 4000 रन भी पूरे किए। वह अब 154 टी20 मैचों में 33.09 के औसत और 146.55 के स्ट्राइक रेट से 4004 रन बना चुके हैं, जिनमें दो शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।

राजस्थान के खिलाफ जीत के संदर्भ में पंत ने कहा, ‘खिलाड़ियों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और मेरा मानना है कि क्रिकेट में सुधार के लिए हमेशा जगह होती है। हालांकि दिल्ली को सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कमी खल रही है, जो बुखार की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हैं।’

Exit mobile version