अहमदाबाद, 17 अप्रैल। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार की रात स्थानीय प्रशंसकों का नशा उखाड़ हो गया, जब उनकी अपनी टीम यानी गत उपजेता गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने हवा निकाल दी और ऋषभ पंत एंड कम्पनी ने 11.1 ओवरों के शेष रहते छह विकेट की आसान जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) की अंक तालिका में तीन स्थानों की छलांग के साथ स्वयं को छठी पोजीशन पर ला खड़ा किया।
Ensuring a quick finish, ft Rishabh Pant & Sumit Kumar 🙌
A comprehensive all-round performance from Delhi Capitals helps them register their 3️⃣rd win of the season 😎
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/c2pyHArwE7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने 53 गेंदों पर हासिल किया लक्ष्य
इस एकतरफा मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य शुभमन गिल की टीम मुकेश कुमार (3-14) उनके साथी गेंदबाजों के सामने 17.3 ओवरों में 89 रनों पर बिखर गई, जो इस सत्र का न्यूनतम स्कोर था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 53 गेंदों पर चार विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए।
गुजरात का इकलौता छक्का जड़ने वाले राशिद खान सर्वोच्च स्कोरर (31) रहे
देखा जाए तो आईपीएल के पदार्पण वर्ष (2022) में ही चैम्पियन बन बैठे गुजरात टाइटंस का भी यह लीग में न्यूनतम स्कोर था। उसके सिर्फ तीन खिलाड़ी दोहरे अंकों में पहुंच सके, जिनमें आठवें क्रम पर उतरे राशिद खान (31 रन, 24 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे।
48 रनों पर गुजरात के 6 बल्लेबाज लौट चुके थे
पूरी पारी के दौरान इकलौता छक्का जड़ने वाले राशिद का ही यह प्रयास था कि गुजरात की टीम 89 रनों तक पहुंच सकी अन्यथा मुकेश, ईशांत शर्मा (2-8) व ट्रिस्टन स्टब्स (2-11) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने नौवें ओवर में 48 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। राशिद के अलावा साई सुदर्शन (12) व राहुल तेवतिया (10) दहाई में पहुंच सके।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों से बटोरे 72 रन
हालांकि कमजोर लक्ष्य पाने में दिल्ली कैपिटल्स को भी चार विकेट खोने पड़े, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने त्वरित लक्ष्य पाने के दौरान बेखौफ चौकों (9) व छक्कों (6) से 72 रन जुटाए। पृथ्वी शॉ (सात रन, छह गेंद, एक चौका) के साथ 12 गेंदों पर 25 रन जोड़ने वाले जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (20 रन, 10 गेंद, दो छक्के, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे।
जेक फ्रेजर के बाद अभिषेक पोरल (15 रन, सात गेंद, एक छक्का, दो चौके), शाई होप (19 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका), कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 16 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व सुमित कुमार (नाबाद नौ रन, नौ गेंद, दो चौके) ने मिलकर दल को आसानी से मंजिल दिलाई। पंत को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जिन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के अलावा विकेट के पीछे दो कैच लिए और दो स्टम्पिंग भी की। संदीप वारियर ने 40 रन पर दो विकेट निकाले।
🔝 effort in front and behind the stumps 👌
Captain Rishabh Pant wins the Player of the Match Award for his leading from the front act 🙌 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/SxAzZl3Jf6#TATAIPL | #GTvDC pic.twitter.com/uYT5shQGYR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2024
दिल्ली कैपिटल्स टीम नौवें से उछलकर छठे स्थान पर पहुंची
मौजूदा सत्र के 32वें मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के अब सात मैचों में तीसरी जीत से छह अंक हो गए हैं। लेकिन सर्वाधिक अहम यह रहा कि आसान जीत से उसका नेट रन रेट -0.975 से चढ़कर -0.074 हो गया। इसके चलते यह टीम नौवें से उछलकर छठे स्थान पर पहुंच गई। वहीं गुजरात टाइटंस सात मैचों में चौथी पराजय के बाद छह अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
आज का मैच : पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (मुल्लांपुर, शाम 7.30 बजे)।