Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : दिल्ली कैपिटल्स भी फ्लेऑफ में, चैंपियन मुंबई इंडियंस की उम्मीदें लगभग खत्म

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

शारजाह, 2 अक्टूबर। दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गेंद व बल्ले से फिर धाकड़ प्रदर्शन किया और कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को पांच गेंदों के शेष रहते चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) 2021 के प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस टीम टॉस हारकर पहले बल्लेलाजी करते वक्त 20 ओवरों में सिर्फ आठ विकेट पर सिर्फ 129 रन बना सकी। हालांकि उसके गेंदबाजों ने कड़ी मेहनत की, लेकिन ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स ने 19.1 ओवरों में छह विकेट पर 132 रन बना लिए।

ऋषभ पंत एंड कम्पनी की नौवीं जीत, मुंबई की सातवीं हार

दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में नौवीं जीत के बाद अब 18 अंक हो गए हैं। पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुके चेन्नई सुपर किंग्स के भी 18 अंक हैं, लेकिन उसने अभी 11 मैच ही खेले हैं। अंक तालिका में नेट रन रेट के सहारे सीएसके पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की यह 12 मैचों में सातवीं हार थी और अब वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर पिछड़ गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें बराबर 12 मैचों में मुंबई इंडियंस की ही तरह 10 अंक लेने के बावजूद नेट रन रेट के आधार पर क्रमशः चौथे व पांचवें स्थान पर हैं।

मुंबई को अब अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे, दूसरी टीमों के सहारे भी रहना पड़ेगा

ऐसी स्थिति में मुंबई का प्लेऑफ में प्रवेश अब दुरुह लग रहा है। हालांकि मुंबई की टीम अब भी अंतिम चार में प्रवेश कर सकती है, लेकिन इसके लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अंतिम दो गेम जीतने के अलावा अन्य टीमों के भरोसे भी रहना होगा।

मैन ऑफ द मैच अक्षर व आवेश ने तोड़ी मुंबइया बल्लेबाजी की कमर

मैच की बात करें तो मुंबइया बल्लेबाज ‘मैन ऑफ द मैच’ अक्षर पटेल (3-21) एवं पेसरद्वय आवेश खान (3-15) व एनरिच नोर्किया (1-19) के सामने खुल कर नहीं खेल सके। टीम के सर्वोच्च स्कोरर सूर्यकुमार यादव (33 रन, 26 गेंद, दो छक्के, दो चौके) रहे। उनके बाद क्विंटन डी कॉक (19) ही 15 के ऊपर जा सके।

श्रेयस अय्यर और अश्विन ने दिल्ली को दिलाई मंजिल

जवाबी काररवाई में दिल्ली के भी तीन विकेट 30 रनों के भीतर गिर गए थे। लेकिन श्रेयस अय्यर (नाबाद 33 रन, 33 गेंद, दो चौके) ने मौके की नजाकत समझते हुए पारी संभाली। उन्हें ऋषभ पंत (26 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), अक्षर पटेल (9) और शिमरॉन हेटमॉयर (15) से छिटपुट सहयोग मिला। हालांकि 14वें ओवर में 93 पर दिल्ली के छह बल्लेबाज लौट चुके थे।

अश्विन ने अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या पर जड़ा विजयी छक्का 

लेकिन गेंदबाजी में एक विकेट के लिए 41 रन लुटा देने वाले अश्विन रविचंद्रन (नाबाद 20 रन, 21 गेंद, एक छक्का) ने अय्यर का अच्छा साथ निभाया और अटूट 39 रनों की साझेदारी से दोनों ने दल को मंजिल दिला दी। अश्विन ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पांड्या के खिलाफ स्लॉग स्वीप से छक्का जड़ते हुए दिल्ली जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

Exit mobile version