Site icon hindi.revoi.in

WPL सीजन-2 : दिल्ली कैपिटल्स को भी प्लेऑफ का टिकट, रोमांचक संघर्ष में आरसीबी को एक रन से शिकस्त दी

Social Share

नई दिल्ली, 10 मार्च। दिल्ली कैपिटल्स (DC-W) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 में रविवार को अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक संघर्ष के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB-W)  को एक रन से हराया और गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI-W) के बाद प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया।

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम ने जेमिमा रॉड्रिग्स (58 रन, 36 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 181 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी महिला टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रनों तक पहुंचकर ठहर गई।

ऋचा घोष की तूफानी पारी भी बैंगलोर को नहीं दिला सकी जीत

आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने तूफानी अर्धशतकीय पारी (51 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) खेली। लेकिन वह अंतिम गेंद पर एक रन दौड़ने के चक्कर में रन आउट हो गईं। उनके अलावा एलिस पेरी (49 रन, 32 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और सोफी मोलिनेक्स (33 रन, 30 गेंद, पांच चौके) और सोफी डिवाइन (26 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। इनमें पेरी और मोलिनेक्स ने दूसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 80 रनों की बढ़िया साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जेमिमा रॉड्रिग्स व एलिस कैप्से (48 रन) के तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी की। वहीं पारी की शुरुआत करने उतरीं कप्तान मेग लैनिंग (29 रन, 26 गेंद, पांच चौके) व शेफाली वर्मा (23 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने भी पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 54 रनों की ठोस साझेदारी की। आरसीबी की युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।

Exit mobile version