Site icon hindi.revoi.in

‘खीर’ समारोह से हुई दिल्ली बजट सत्र की शुरुआत, भाजपा नेताओं ने कहा- ‘प्रगति की प्रतीक है मिठास’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 24 मार्च। दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ शुरू हुआ और इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कहा कि ‘‘मिठास प्रगति की प्रतीक है।’’ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्रालय का प्रभार उनके ही पास है। समारोह में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि बजट सत्र का ऐतिहासिक महत्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज व्यवसायी, ऑटो चालक, दलित भाई-बहनों समेत विविध पृष्ठभूमियों के लोग एक साथ खीर खाएंगे। बजट कल पेश किया जाएगा।’’ भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बजट दिल्ली के लिए प्रगति का संदेश है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गुप्ता ने महिलाओं और युवाओं से लेकर व्यापारियों और विभिन्न मोहल्लों के निवासियों तक सभी से बातचीत की और बजट को आकार देने के लिए सुझाव एकत्र किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मिठास प्रगति की प्रतीक है। मुख्यमंत्री संदेश दे रही हैं कि दिल्ली का विकास पटरी पर है। यह बजट महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और यहां तक ​​कि विभिन्न मोहल्लों के निवासियों की आवाज को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि उनकी राय प्रक्रिया का हिस्सा हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम समावेशी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ भारतीय जनता पार्टी पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है।

Exit mobile version