Site icon hindi.revoi.in

Delhi bomb threat: DPS समेत दिल्ली के कई स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी, खाली कराया गया परिसर, जांच शुरू

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितंबर। दिल्ली में एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शनिवार की सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार और नजफगढ़ के कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को धमकी भरा मेल आया था। स्कूल मैनेजमेंट ने जैसे ही मेल देखा, तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल कैंपस खाली कराया गया।

सुबह 7.00 बजे से ही बच्चे और स्टाफ स्कूल में पहुंच चुके थे। ऐसे में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को कॉमन एरिया में इकट्ठा कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मामला संज्ञान में आते ही बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीमें अलग-अलग स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी भरे मेल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कई महीनों से कुछ दिनों के अंतराल पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि स्कूलों को मेल या फोन के माध्यम से धमकियां दी जा रही हैं। हर बार बच्चों को स्कूल कैंपस से बाहर निकाला जाता है।

स्कूल बंद करवाए जाते हैं और उनकी पढ़ाई को नुकसान होता है। हर बार पुलिस की टीमें परिसर की सघन जांच करती हैं। अभी तक गनीमत रही कि ये सभी धमकियां फर्जी निकली हैं। साइबर सेल लगातार ई-मेल ट्रैक कर धमकी भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश करती हैं। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े होते हैं।

Exit mobile version