Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : 9वीं व 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद, डिप्टी सीएम सिसोदिया बोले – मिड टर्म परीक्षा के आधार पर बनेगा रिजल्ट

Social Share

नई दिल्ली, 10 जून। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की दूसरी लहर का असर अब मामूली रह गया है, लेकिन आशंकित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने नौवीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद कर दी हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस आशय की घोषणा की।

ज्ञातव्य है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं पहले ही रद की जा चुकी हैं। नौवीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाओं को विगत 12 अप्रैल को स्थगित किया गया था, लेकिन अब सरकार ने उन्हें भी रद करने का निर्णय ले लिया।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से ऐसा करना पड़ा। अब नौवीं व 11वीं कक्षाओं के छात्रों को अब अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट मिड टर्म परीक्षा के आधार पर घोषित किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि दिल्ली में गत पांच फरवरी से नौवीं और 11वीं कक्षाओं के लिए स्कूल सभी छात्रों के सुरक्षा मानदंडों के पालन की शर्त के साथ खोले गए थे, लेकिन कोविड की दूसरी लहर आने के साथ ही स्कूलों को फिर बंद करना पड़ा। इस कारण परीक्षाओं व प्रैक्टिकल की तैयारियां भी अधर में रह गईं। वहीं लंबे समय से अभिभावक भी परीक्षाएं रद करने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया।

दिल्ली में अब सिर्फ 4,212 एक्टिव केस

इस बीच दिल्ली में अब इलाजरत मरीजों की संख्या सिर्फ 4,212 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार की शाम जारी नई बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 305 नए केस दर्ज किए गए तो 44 मरीजों की मौत हुई जबकि इस दौरान 560 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। प्रदेश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.41 फीसदी रह गया है।

Exit mobile version