Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड में बारिश का कहर : देहरादून-ऋषिकेश के बीच पुल टूटा, कई वाहन धंसे, रेस्क्यू अभियान जारी

Social Share

देहरादून, 27 अगस्त। उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण स्थिति विकट हो गई है। इसी कड़ी में देहरादून में रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश पुल टूट गया, जिसके बाद कई वाहन धंसकर क्षतिग्रस्त हो गए। उधर खेरी गांव के निकट मालदेवता-सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गई। यहां दो गाड़ियों के भी बहने की सूचना है। दोनों स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में शहर की बाहरी सीमा पर स्थित खाबड़ाला गांव में सातला देवी मंदिर के पास बादल फटने से नदियों और धाराओं में बाढ़ आ गई थी। राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद बाढ़ का पानी घरों में घुस आया, बिजली के खंभे और पेड़ कई जगहों पर गिर गए और दो पहिया वाहन पानी में बह गए थे। हालांकि, उस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Exit mobile version