नई दिल्ली, 2 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार देश में सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने भारत को वैश्विक ताकत बनाने के लिए हाल के वर्षों में कई कदम उठाए हैं।
राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ‘टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए आर्थिक, रक्षा, शिक्षा, सुशासन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।
Speaking at the ‘Times Network India Economic Conclave’. Watch
https://t.co/d6OCFvJsyJ— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 2, 2023
देश का घरेलू रक्षा उत्पादन एक लाख करोड़ रुपये के पार
देश की सैन्य ताकत को बढ़ाने की दिशा में उठाए कदमों का उल्लेख करते हुए राजनाथ ने कहा कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षा बलों के इस्तेमाल के लिए अत्याधुनिक हथियार निर्माण पर जोर दिया है। यही वजह है कि देश का घरेलू रक्षा उत्पादन हाल में एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।
विदेशी निवेशक भारत को निवेश के आकर्षक केंद्र के रूप में देख रहे
भारत को उभरती महाशक्ति बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने कारोबारी सुगमता के लिए कर संरचना में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड कर संग्रह हुआ और विदेशी निवेशक भारत को निवेश के आकर्षक केंद्र के रूप में देख रहे हैं।