Site icon hindi.revoi.in

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले – वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने की दिशा में काम कर रही केंद्र सरकार

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार देश में सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने भारत को वैश्विक ताकत बनाने के लिए हाल के वर्षों में कई कदम उठाए हैं।

राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को ‘टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए आर्थिक, रक्षा, शिक्षा, सुशासन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।

देश का घरेलू रक्षा उत्पादन एक लाख करोड़ रुपये के पार

देश की सैन्य ताकत को बढ़ाने की दिशा में उठाए कदमों का उल्लेख करते हुए राजनाथ ने कहा कि सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षा बलों के इस्तेमाल के लिए अत्याधुनिक हथियार निर्माण पर जोर दिया है। यही वजह है कि देश का घरेलू रक्षा उत्पादन हाल में एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

विदेशी निवेशक भारत को निवेश के आकर्षक केंद्र के रूप में देख रहे

भारत को उभरती महाशक्ति बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने कारोबारी सुगमता के लिए कर संरचना में बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड कर संग्रह हुआ और विदेशी निवेशक भारत को निवेश के आकर्षक केंद्र के रूप में देख रहे हैं।

Exit mobile version