Site icon hindi.revoi.in

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – सशस्त्र बल न्यायाधिकरण अदालतों में मुकदमों के निबटारे की प्रक्रिया तेज करेगा

Social Share

नई दिल्ली, 20 अगस्त। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण अदालतों में निरंतर बढ़ रहे मुकदमों के निबटारे की प्रक्रिया तेज करेगा। उन्होंने शनिवार को यहां सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण बार एसोसिएशन की प्रधान शाखा की ओर से आयोजित ‘आत्‍मनिरीक्षण : सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण’ विषयक राष्‍ट्रीय सेमिनार में यह बात कही।

क्षेत्र विशेष के लिए न्‍यायाधिकरण बनाने की योजना

राजनाथ सिंह ने कहा कि मुकदमों के निबटारे में काफी समय लगता है। उन्होंने इस बात की सराहना की कि सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण आजादी का अमृत महोत्‍सव के दौरान महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर आत्‍मनिरीक्षण कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र विशेष के लिए न्‍यायाधिकरण बनाने की कल्‍पना की जा रही है और ये विशिष्‍ट न्‍यायाधिकरण मुकदमों का निबटारा तेजी से करेंगे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि न्‍यायपालिका लोकतंत्र का सशक्‍त स्‍तंभ है, लेकिन इस न्‍यायपालिका की आधारशिला पर कम चर्चा की जाती है। उन्‍होंने कहा कि न्‍यायपालिका की आधारशिला वकील समुदाय है, जिस पर जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग विश्‍वास करते हैं। इस अवसर पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित थे।

Exit mobile version