Site icon hindi.revoi.in

महाकुम्भ 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी

Social Share

महाकुम्भ नगर, 18 जनवरी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज प्रयागराज महाकुम्भ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। उन्होंने संगम स्नान की फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी साझा की है। उनके साथ प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी व अनिल राजभर के अलावा राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद राजनाथ सिंह आरती में भी शामिल हुए।

राजनाथ सिंह ने संगम स्नान के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि महाकुम्भ भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय गणना पर आधारित है।’

वृहद जन समागम के कुशल संचालन के लिए सीएम योगी को दी बधाई

उन्होंने कहा, ‘इस सनातन आध्यात्मिक एवं विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल आयोजन जिस तरीके से हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी ने किया है, उसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं, बधाई के पात्र हैं। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं।’

 

Exit mobile version