Site icon Revoi.in

हिमाचल में रक्षा मंत्री राजनाथ ने कांग्रेस को दी चुनौती – उड़ान भरना तो दूर, रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी

Social Share

शिमला, 7 नवम्बर। देश के दो राज्यों – हिमाचल प्रदेश व गुजरात में चुनावी माहौल जोर पकड़ता जा रहा है। सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर रैलियां कर रही हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से भी पीछे नहीं हट रहीं हैं।

‘मेरी गारंटी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शासन में भ्रष्टाचार का एक धब्बा भी नहीं

इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में एक जनसभा को संबोधित किया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, “मैं गारंटी दे सकता हूं, हिमाचल या देशभर में कोई भी ‘माई का लाल’ नहीं कह सकता कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शासन में भ्रष्टाचार का एक धब्बा भी है … उन्हें यहां सरकार बनाने का एक और मौका दिया जाना चाहिए।’

‘कांग्रेस डूबता हुआ जहाज, जिसका तेल अब खत्म हो गया है

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा जहाज है, जिसका तेल अब खत्म हो गया है। अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी। कांग्रेस एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है।

‘हम समाज को बांट कर वोट हासिल नहीं करना चाहते

उन्‍होंने यह भी कहा, ‘हमने हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने का संकल्प किया है। कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हम लोग यह काम वोट हासिल करने के लिए कर रहे हैं। हम समाज को बांट कर वोट हासिल नहीं करना चाहते। गोवा में समान नागरिक संहिता वर्षों से लागू है। क्या गोवा में समाज टूट गया है।’