Site icon hindi.revoi.in

रक्षा मंत्री राजनाथ बोले – भारत में हथियारों को रखने की प्रणाली बहुत सुरक्षित, मजबूत और विश्‍वसनीय

Social Share

नई दिल्ली, 15 मार्च। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा है कि भारत में हथियारों को रखने की प्रणाली बहुत सुरक्षित, मजबूत व विश्‍वसनीय है और केंद्र सरकार हथियारों को रखने की व्‍यवस्‍था को उच्‍च प्राथमिकता देती है।

राजनाथ सिंह ने पिछले सप्‍ताह अनजाने में भारत की एक मिसाइल के मिसफायर होने और पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरने की घटना पर मंगलवार को राज्‍यसभा में वक्‍तव्‍य देते हुए कहा कि देश में सुरक्षा मानक और नियम उच्‍च श्रेणी के हैं और समय-समय पर इनकी समीक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्‍त्र बल हथियारों के रख-रखाव में बहुत निपुण, अनुशासित और अनुभवी हैं।

अनजाने में भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में जा गिरने पर जताया अफसोस

रक्षामंत्री ने अनजाने में मिसाइल की फायरिंग होने और उसके पाकिस्‍तान में जा गिरने पर अफसोस व्‍यक्‍त किया है। हालांकि इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्‍होंने सदन को बताया कि इस मामले की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दिये गए हैं और सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। उन्‍होंने बताया कि दुर्घटना का असल कारण तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि संचालन कार्यवाही, हथियारों के रखरखाव और उनके निरीक्षण की मानक संचालन प्रक्रिया की भी समीक्षा की जा रही है। यदि इस व्‍यवस्‍था में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो उसे तुरंत सुधारा जाएगा।

Exit mobile version