भुवनेश्वर, 16 जनवरी। गत उपजेता नीदरलैंड्स ने सोमवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4-0 से परास्त किया और पूल सी में लगातार दूसरी जीत के सहारे एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में सबसे पहले प्रवेश कर लिया। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में मलेशिया ने प्रथम प्रवेशी चिली को 3-2 से हराकर अपना खाता खोला।
अंक तालिका में टीमों की ताजा स्थिति
उधर राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में तीन बार के पूर्व चैंपियन और मौजूदा विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया को अर्जेंटीना के खिलाफ हार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पूल ए के इस मैच में ओलंपिक उपजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार बढ़त लेने के बाद चौथे क्वार्टर में पिछड़ रही थी, लेकिन खेल समाप्ति से तीन मिनट पूर्व किए गए गोल से विश्व नंबर सात अर्जेंटीना को 3-3 की बराबरी पर रोका। इसी पूल के एक अन्य मैच में फ्रांस ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात देकर पहली जीत हासिल की।
दो बार बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछड़ गई थी
जेरेमी हेवार्ड ने नौवें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई, लेकिन अर्जेंटीना के टॉमस डोमेन ने 18वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया। डेनियल बील ने 29वें मिनट में मैदानी गोल दागकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को आगे किया, लेकिन अर्जेंटीना ने 32वें मिनट में मेइको कासेला के गोल से फिर बराबरी हासिल कर ली। चौथे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने 48वें मिनट में मार्टिन फेरेरो के गोल से मैच में पहली बार बढ़त बनाई। फिलहाल ब्लेक गोवर्स ने अंतिम लम्हों में ऑस्ट्रेलिया को 3-3 से बराबरी दिला दी।
Here are some moments from this mesmerising game 🤩#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #ARGvsAUS #StarsBecomeLegends @HockeyAustralia @ArgFieldHockey @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/jq3Gr2OfqH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के 4-4 अंक
वहीं फ्रांस ने पेनाल्टी कॉर्नर पर विक्टर चार्लेट के दो गोलों से दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर कोनोर ब्यूचैंप ने किया। पूल में ऑस्ट्रेलिया, जिसने पहले मैच में फ्रांस को 8-0 से धोया था, और अर्जेंटीना के बराबर चार-चार अंक हैं। फ्रांस तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
Thierry Brinkman is named Player of the Match after scoring two goals in a row and keeping the team ahead.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #NZLvsNED @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @oranjehockey pic.twitter.com/mMj7AtGm7E
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 16, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स की जीत में ब्रिंकमैन के दो गोल
उधर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नीदरलैंड्स के लिए थिएरी ब्रिंकमैन ने पहले क्वार्टर में दो गोल दागे जबकि कोएन बिजेन और जेप होडेमेकर्स ने भी एक-एक गोल किया। पूल सी में नीदरलैंड्स की टीम दो मैचों में आठ गोलों के बीच छह अंकों के साथ शीर्ष पर है, जिसने पहले मलेशिया को भी 4-0 से शिकस्त दी थी।
मलेशिया ने दो बार पिछड़ने के बाद चिली को शिकस्त दी
इसके बाद न्यूजीलैंड व मलेशिया के तीन-तीन अंक हैं। चिली का खाता नहीं खुल सका है। हालांकि चिली ने आज मलेशिया के खिलाफ दो बार बढ़त बनाई। लेकिन मलेशिया ने दोनों बार न सिर्फ बराबरी की बल्कि नूरसियाफिक मंत्री के 41वें मिनट के गोल से निर्णायक बढ़त हासिल की।
मंगलवार के मैच : कोरिया बनाम जापान और जर्मनी बनाम बेल्जियम (पूल बी, भुवनेश्वर)।