भुवनेश्वर, 25 जनवरी। गत उपजेता नीदरलैंड्स और जर्मनी ने बुधवार को यहां क्रमशः कोरिया और इंग्लैंड के खिलाफ विपरीत अंदाज में जीत हासिल कर एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप की सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली। अब 27 जनवरी को सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया का जर्मनी और गत चैंपियन बेल्जियम का नीदरलैंड्स से सामना होगा।
Netherlands are the final semi-finalists in the FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.
🇳🇱NED 5-1 KOR🇰🇷#NEDvsKOR #IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @oranjehockey pic.twitter.com/yslAFtrHcp
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 25, 2023
विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की डच टीम ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए एकतरफा क्वार्टर फाइनल में कोरिया को जहां 5-1 से शिकस्त दी वहीं इंग्लैंड ने न सिर्फ 57 मिनट तक हासिल 2-0 की बढ़त गंवाई वरन जर्मनी ने उसे शूटआउट में 4-3 के अंतर से बाहर कर दिया।
नीदरलैंड्स की आसान जीत में बिएन ने किए 2 गोल
तीन बार के पूर्व चैंपियन नीदरलैंड्स को पहले क्वार्टर में विश्व नंबर 10 कोरिया ने बेशक गोलरहित रोका और आधे समय तक डच टीम सिर्फ एक गोल से आगे थी। लेकिन मध्यांतर बाद नीदरलैंड्स ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली।
कोएन बिएन ने विजेताओं के लिए 26वें व 30वें मिनट गोल किए। उनके अलावा जस्टेन ब्लॉक (5वां मिनट), हेनिन्जेन वान स्टेइन (49वां मिनट) व ट्यून बेइंस (57वां मिनट) ने एक-एक गोल किए। वहीं कोरिया का इकलौता गोल इन्वू सेयो ने 50वें मिनट में किया।
अंग्रेजों से 57वें मिनट तक पिछड़ने के बाद जर्मनों ने की वापसी
उधर विश्व नंबर पांच इंग्लैंड ने दो बार के पूर्व चैंपियन और स्वयं से रैंकिंग में एक पायदान ऊपर जर्मनी के खिलाफ जाचरी वालेस (11वां मिनट) व लिएम एन्सेल (32वां मिनट) के गोल से 57वें मिनट तक बढ़त ले रखी थी। लेकिन तभी अंतिम क्षणों में मैच का रूख पलटा और जर्मनी ने मैट्स ग्रामबुच (57वां मिनट) और अगले ही मिनट टॉम ग्रामबुच के पेनाल्टी स्ट्रोक गोल से 2-2 की बराबरी कर ली।
Germany pull off a heist to book their spot in the semi final. Here are some moments from the game.
🏴 ENG 2-2 GER 🇩🇪 (SO: 3-4)#ENGvsGER#HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @EnglandHockey @DHB_hockey pic.twitter.com/2rCz9MiJoH
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 25, 2023
उसके बाद शूटआउट में जर्मनी ने सभी चारों सही निशाने लगा दिए जबकि इंग्लैंड की ओर से डेविड गुडफील्ड और लिएम एन्सेल चूक गए। इसके साथ ही होनामस (जर्मन टीम) ने 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।
गुरुवार के मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम मलेशिया, वेल्स बनाम फ्रांस, चिली बनाम अर्जेंटीना और जापान बनाम भारत। नौवें से 16वें स्थान के निर्धारण के निमित्त खेले जाने वाले ये सभी वर्गीकरण मैच राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में होंगे।