Site icon hindi.revoi.in

हॉकी विश्व कप : गत उपजेता नीदरलैंड्स व जर्मनी ने पूरी की सेमीफाइनल लाइनअप, इंग्लैंड शूटआउट में बाहर

Social Share

भुवनेश्वर, 25 जनवरी। गत उपजेता नीदरलैंड्स और जर्मनी ने बुधवार को यहां क्रमशः कोरिया और इंग्लैंड के खिलाफ विपरीत अंदाज में जीत हासिल कर एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप की सेमीफाइनल लाइनअप पूरी कर ली। अब 27 जनवरी को सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया का जर्मनी और गत चैंपियन बेल्जियम का नीदरलैंड्स से सामना होगा।

विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की डच टीम ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए एकतरफा क्वार्टर फाइनल में कोरिया को जहां 5-1 से शिकस्त दी वहीं इंग्लैंड ने न सिर्फ 57 मिनट तक हासिल 2-0 की बढ़त गंवाई वरन जर्मनी ने उसे शूटआउट में 4-3 के अंतर से बाहर कर दिया।

नीदरलैंड्स की आसान जीत में बिएन ने किए 2 गोल

तीन बार के पूर्व चैंपियन नीदरलैंड्स को पहले क्वार्टर में विश्व नंबर 10 कोरिया ने बेशक गोलरहित रोका और आधे समय तक डच टीम सिर्फ एक गोल से आगे थी। लेकिन मध्यांतर बाद नीदरलैंड्स ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली।

कोएन बिएन ने विजेताओं के लिए 26वें व 30वें मिनट गोल किए। उनके अलावा जस्टेन ब्लॉक (5वां मिनट), हेनिन्जेन वान स्टेइन (49वां मिनट) व ट्यून बेइंस (57वां मिनट) ने एक-एक गोल किए। वहीं कोरिया का इकलौता गोल इन्वू सेयो ने 50वें मिनट में किया।

अंग्रेजों से 57वें मिनट तक पिछड़ने के बाद जर्मनों ने की वापसी

उधर विश्व नंबर पांच इंग्लैंड ने दो बार के पूर्व चैंपियन और स्वयं से रैंकिंग में एक पायदान ऊपर जर्मनी के खिलाफ जाचरी वालेस (11वां मिनट) व लिएम एन्सेल (32वां मिनट) के गोल से 57वें मिनट तक बढ़त ले रखी थी। लेकिन तभी अंतिम क्षणों में मैच का रूख पलटा और जर्मनी ने मैट्स ग्रामबुच (57वां मिनट) और अगले ही मिनट टॉम ग्रामबुच के पेनाल्टी स्ट्रोक गोल से 2-2 की बराबरी कर ली।

उसके बाद शूटआउट में जर्मनी ने सभी चारों सही निशाने लगा दिए जबकि इंग्लैंड की ओर से डेविड गुडफील्ड और लिएम एन्सेल चूक गए। इसके साथ ही होनामस (जर्मन टीम) ने 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली।

गुरुवार के मैच : दक्षिण अफ्रीका बनाम मलेशिया, वेल्स बनाम फ्रांस, चिली बनाम अर्जेंटीना और जापान बनाम भारत। नौवें से 16वें स्थान के निर्धारण के निमित्त खेले जाने वाले ये सभी वर्गीकरण मैच राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में होंगे।

Exit mobile version