Site icon Revoi.in

मैड्रिड मास्टर्स बैडमिंटन : गत उपजेता सिंधु आसान जीत से क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Social Share

मैड्रिड, 28 मार्च। पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के एकल वर्ग में सिंधु इकलौती भारतीय खिलाड़ी बची हैं। सातवें वरीय किदाम्बी श्रीकांत सहित अन्य भारतीय बुधवार को ही हारकर बाहर हो गए थे। हालांकि युगल में कई भारतीय जोड़ियों की चुनौती बरकरार है।

सेंट्रो डेपोर्टिवो म्यूनिसिपल गालर के कोर्ट नंबर दो पर उतरीं गत उपजेता सिंधु को विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज ताइवान की क्वालीफायर खिलाड़ी हुआंग यू-हसुन से कोई चुनौती नहीं मिली और उन्होंने 36 मिनट में 21-14, 21-12 से जीत हासिल कर ली।

अब थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग से होगी मुलाकात

विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर जा खिसकीं 29 वर्षीया सिंधु के सामने अब थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटथोंग से मुलाकात होगी, जिन्होंने जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ 65 मिनट तक खिंचे रोमांचक संघर्ष में 21-13, 14-21, 21-17 से जीत हासिल की।

पिछले दो सप्ताह में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और स्विस ओपन खिताब जीतने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलिना मारिन के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधु इस प्रतियोगिता में चैम्पियन बनने की मजबूत दावेदार हैं। सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ टूर पर अपना पिछला खिताब 2022 सिंगापुर ओपन सुपर 500 में जीता था। इस वर्ष वह वर्ल्ड टूर की तीन