Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन टेनिस : गत चैम्पियन सिनर व अल्काराज लगातार तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में खिताबी टक्कर के लिए तैयार

Social Share

न्यूयॉर्क, 6 सितम्बर। एटीपी रैंकिंग में शीर्ष क्रम के दो सितारे – गत चैम्पियन यानिक सिनर और पूर्व विजेता कार्लोस अल्काराज ने यहां फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर भी अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन जारी रखा और अब यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भी पुरुष एकल खिताब के लिए एक-दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं। यह इस वर्ष लगातार तीसरा अवसर होगा, जब ये दों स्टार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

अल्काराज ने जोकोविच को सीधे सेटों में शिकस्त दी

दूसरे वरीय स्पेनिश दिग्गज अल्काराज ने आर्थर एश स्टेडियम कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन व सातवी सीड नोवाक जोकोविच को दो घंटे 23 मिनट में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराया। उन्होंने जीत हासिल करने के बाद सभी को एक पल रुकने के लिए कहा और जेब से अपना मोबाइल फोन निकाला ताकि वह सिनर व फेलिक्स ऑगर-एलियासिमे के बीच दूसरे सेमीफाइनल का स्कोर देख सकें, लेकिन तब उस मैच का पहला सेट ही चल रहा था।

सिनर लगातार पांचवीं मेजर स्पर्धा के फाइनल में

वहीं टॉप सीड इतालवी सिनर ने इसके कुछ घंटे बाद 25वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई ऑगर-एलियासिमे पर तीन घंटे 21 मिनट में 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल कर लगातार पांचवीं मेजर स्पर्धा के फाइनल में कदम रखा और अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ एक और रोमांचक मुकाबले की नींव रखी।

हार के बाद बोले जोकोविच – ये दोनों मौजूदा समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

सर्बिया के 38 वर्षीय कद्दावर जोकोविच ने मैच के बाद स्वीकार किया कि ये दोनों खिलाड़ी (सिनर व अल्काराज) इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा, ‘ये दोनों खिलाड़ी इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसमें कोई शक नहीं। उन्होंने खुद को खेल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है।’

दरअसल, जोकोविच ने इस सत्र में चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन हर बार उससे आगे बढ़ने में वह नाकाम रहे। उन्हें तीन बार 22 वर्षीय अल्काराज और एक बार 24 वर्षीय सिनर से हार का सामना करना पड़ा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी फाइनल देखने पहुंच सकते हैं

अब रविवार को खेले जाने वाले फाइनल का परिणाम जो भी हो, यह सुनिश्चित है कि यह जोड़ी लगातार आठवीं ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी को साझा करेगी और पिछले 13 में से 10 पर कब्जा करेगी। अल्काराज ने अब तक पांच और सिनर ने चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। इस मैच से नंबर एक रैंकिंग का भी फैसला होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं।

अल्काराज यहां 2022 में सबसे कम उम्र चैम्पियन बनकर रच चुके हैं इतिहास

वर्ष 2022 में यहां 19 वर्ष की उम्र में सबसे युवा अमेरिकी ओपन चैम्पियन बनकर इतिहास रच चुके अल्काराज ने इस वर्ष जून में फ्रेंच ओपन फाइनल में सिनर को हराया था जबकि जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले सिनर ने विम्बलडन फाइनल में अल्काराज से फ्रेंच ओपन की हार का हिसाब चुकता कर दिया था। पिछले वर्ष की बात करें तो सिनर ने जहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन व यूएस ओपन खिताब जीते थे वहीं अल्काराज ने फ्रेंच ओपन के बाद विंबलडन में ट्रॉफी जीती थी।

सिनर की वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम उपाधि पर निगाहें

अब सिनर न्यूयॉर्क में लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार पांच वर्षों तक यह हार्ड-कोर्ट टूर्नामेंट जीता था। सिनर ने लगातार पांच ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी जगह बनाई है, जिसकी शुरुआत 12 माह पहले अमेरिकी ओपन से हुई थी।

अल्काराज अपना छठा मेजर खिताब जीतने के लिए प्रयासरत

जहां तक अल्काराज का सवाल है तो अपना छठा मेजर खिताब और फ्लशिंग मेडोज में दूसरा खिताब जीतने की कवायद में एक भी सेट नहीं गंवाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं मैचों, टूर्नामेंट, पूरे साल, कुल मिलाकर, निरंतरता बनाए रखने पर काम कर रहा हूं। बस किसी भी मैच में उतार-चढ़ाव न हो। शायद, मैं परिपक्व हो रहा हूं, खुद को और बेहतर तरीके से जान रहा हूं और यह समझ रहा हूं कि कोर्ट के अंदर और बाहर मुझे क्या करना चाहिए।’’

वहीं सिनर का 2024 की शुरुआत से अल्काराज के खिलाफ रिकॉर्ड 1-6 है जबकि अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 109-4 है। सिनर ने कहा, ‘हमने इस वर्ष एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच खेले हैं। इसलिए हम एक-दूसरे के खेल को बहुत अच्छी तरह जानते हैं।’

जोकोविच के खिलाफ खेलना आसान नहीं – अल्काराज

अल्काराज को जोकोविच के खिलाफ हाल में जिन दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, उनमें पिछले वर्ष पेरिस ओलम्पिक में स्वर्ण पदक का मुकाबला व इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वार्टर फाइनल शामिल है। अल्काराज ने कहा, ‘सच कहूं तो उनके (जोकोविच) खिलाफ खेलना आसान नहीं है। मैं इस दिग्गज के बारे में सोच रहा हूं। उन्होंने अपने करिअर में क्या हासिल किया है। इसके बारे में न सोचना मुश्किल है।’

गत चैम्पियन सबालेंका व एनिसिमोवा के बीच महिला एकल फाइनल आज

इस बीच शनिवार की रात महिला एकल फाइनल में गत चैंपियन और मौजूदा विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका की आठवीं सीड अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा से मुलाकात होगी। वर्ष 2023 की उपजेता बेलारूसवासी 27 वर्षीय सबालेंका का फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर यह लगातार तीसरी फाइनल है जबकि विंबलडन उपजेता 24 वर्षीय अमांडा लगातार दूसरा मेजर फाइनल खेलेंगी।

Exit mobile version