Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप : गत चैम्पियन भारत का अभियान शुरू, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा

Social Share

कुआलालम्पुर, 19 जनवरी। गत चैम्पियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रविवार को यहां ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज को नौ विकेट से रौंद कर रख दिया।

सिर्फ 44 रनों पर बिखर गई विंडीज टीम

बेयूमास ओवल में खेले गए ग्रुप ए के मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य वेस्टइंडीज की टीम परुनिका सिसोदिया की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के सामने 13.2 ओवरों में सिर्फ 44 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 4.2 ओवरों में एक विकेट खोकर 47 रन बना लिए।

परुनिका, आयुषी व जोशीथा ने विपक्षी टीम को समेटा

वामहस्त स्पिनर सिसोदिया (3-7), आयुषी शुक्ला (2-6) व तेज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तेज गेंदबाज वीजे जोशीथा (2-6) ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पंक्ति ध्वस्त कर दी। केनिका कसार (15 रन, एक छक्का, एक चौका) शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज असाबी कॉलेंडर (12 रन, एक चौका) दहाई में पहुंच सकीं। पांच बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकीं।

स्कोर कार्ड

कमजोर लक्ष्य के सामने भारत ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज गोंगदी त्रिशा (4) का एकमात्र विकेट खोया, जिन्हें जहजारा क्लैक्सटन ने दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। कीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी (नाबाद 16 रन, 13 गेंद, तीन चौके) और सानिका चालके (नाबाद 18 रन, 11 गेंद, तीन चौके) ने दल को आसान जीत दिला दी।

भारत की मंगलवार को मेजबान मलेशिया से होगी टक्कर

भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को मेजबान मलेशिया से होगा। ग्रुप ए की चौथी टीम श्रीलंका है। कुल 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। चारों ग्रुपों से शीर्ष तीन-तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में आगे बढ़ेंगी। ग्रुप ए और ग्रुप डी की टीमें एक सुपर सिक्स ग्रुप बनाएंगी। प्रत्येक सुपर सिक्स ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसका फाइनल दो फरवरी को खेला जाएगा।

Exit mobile version