मस्कट (ओमान), 26 जनवरी। गत चैंपियन भारत की बुधवार को यहां महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से चुनौती समाप्त हो गई, जब पहले सेमीफाइनल में उसे रोमांचक संघर्ष के बाद दक्षिण कोरिया के हाथों 2-3 से पराजय झेलनी पड़ी।
A great battle on the field💯#TeamIndia gave it all till the end but not the result we wanted.
🇰🇷 3:2 🇮🇳#IndiaKaGame #WAC2022 pic.twitter.com/SM5d68Zbi3
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 26, 2022
भारतीय महिलाओं ने आधे समय तक ले रखी थी 1-0 की बढ़त
भारतीय महिलाओं ने आधे समय तक 1-0 की बढ़त ले रखी थी। लेकिन मध्यांतर बाद कोरियाई महिलाओं ने संघर्षपूर्ण वापसी की और चौथे क्वार्टर की शुरुआत में उन्होंने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि खेल समाप्ति से छह मिनट पूर्व भारत ने एक गोल उतारा। लेकिन उसके बाद कोरियाई टीम ने अपने दुर्ग की रक्षा करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। कोरिया की अब जापान व चीन के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से शुक्रवार को खिताबी टक्कर होगी।
नेहा और लालरेम साइमी रहीं भारत की स्कोरर
मुकाबले की बात करें तो नेहा ने 28वें मिनट में शार्ट कॉर्नर से भारत का खाता खोला था जबकि लालरेम साइमी ने 54वें मिनट मे टीम का दूसरा गोल किया। दूसरी तरफ कोरिया के लिए कप्तान चेओन युनबी (31वां मिनट, पेनाल्टी कॉर्नर), ली सेयुंग जू (45वां मिनट) और चो हीयुनजी (47वां मिनट) ने एक-एक गोल दागे।
सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ भारत पा चुका है विश्व कप का टिकट
इसके पूर्व सोमवार की रात भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में सिंगापुर को 9-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही स्पेन और नीदरलैंड्स की मेजबानी में इसी वर्ष होने वाले महिला हॉकी विश्व कप में भी जगह बना ली थी। भारत के साथ अन्य सेमीफाइनलिस्ट टीमों – कोरिया, चीन और जापान ने भी विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया था।
भारत ने लीग चरण के अपने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया था जबकि दूसरे मैच में भारत को जापान के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।