Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप हॉकी : कोरिया से ड्रॉ के बाद गत चैंपियन भारत खिताबी दौड़ से बाहर

Social Share

जकार्ता, 31 मई। गत चैंपियन भारत की युवा टीम ने यहां एशिया कप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ सुपर चार के मैच में प्रभावशाली और तेज गति वाली हॉकी खेली, लेकिन मैच के 4-4 से ड्रॉ होने के कारण उसे खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा।

सुपर चार चरण में कमजोर गोल अंतर के कारण तीसरे स्थान पर रहना पड़ा

दिन के शुरूआती मैच में मलेशिया ने जापान को 5-0 से शिकस्त दी। उसके बाद भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था। सुपर चार चरण में भारत, मलेशिया और कोरिया तीनों टीमों के अभियान पांच-पांच अंकों पर समाप्त हुए, लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुआई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर पिछड़ गई।

भारत के लिए नीलम संजीप जेस (नौवें मिनट), दिपसन टिर्की (21वें मिनट), महेश शेषे गौड़ा (22वें मिनट) और शक्तिवेल मरीस्वरन (37वें मिनट) ने गोल किए जबकि कोरिया की ओर से जैंग जोंगह्युन (13वें मिनट), जी वू चियोन (18वें मिनट), किम जुंगहू (28वें मिनट) और जुंग मांजेइ (44वें मिनट) ने गोल दागे।

भारत की अब कांस्य पदक के लिए जापान से टक्कर होगी

कोरिया अब फाइनल में बुधवार को मलेशिया से भिड़ेगा, जबकि भारतीय टीम तीसरे और चौथे स्थान के मैच में जापान का सामना करेगी।

Exit mobile version