Site icon hindi.revoi.in

ACT हॉकी : गत चैम्पियन भारत ने हरमनप्रीत के दो गोल से पाकिस्तान को हराया, अजेय रहकर राउंड रॉबिन लीग का समापन

Social Share

हुलुनबुइर (चीन), 12 सितम्बर। गत चैम्पियन भारत ने यहां जारी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (ACT) हॉकी में अपना अजेय क्रम जारी रखा और शनिवार को कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी 2-1 से शिकस्त दे दी। सेमीफाइनल में पहले ही जगह सुरक्षित कर चुकी भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं जीत के साथ छह टीमों की राउंड रॉबिन लीग का समापन किया। हीं पाकिस्तान को पांच मैचों में पहली हार झेलनी पड़ी।

हालांकि टूर्नामेंट में पहली बार भारत को लीड खानी पड़ी, जब आठवें मिनट में नदीम अहमद ने पाकिस्तान का खाता खोल दिया। लेकिन पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर अपेक्षाओं पर खरे उतरे। उन्होंने 13वें व 19वें मिनट में दो शॉर्ट कॉर्नर गोल से भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। बचे 41 मिनट के खेल में दोनों ही टीमें और गोल करने में विफल रहीं।

पाकिस्तान पर 2016 से भारत का दबदबा जारी

इस जीत के साथ भारत ने वर्ष 2016 से अब तक 17 मैचों में पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है। दोनों टीमों के बीच पिछली भिडंत हांगझू एशियाई खेलों में हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था। इससे कुछ माह पहले भारतीयों ने एसीटी के चेन्नई चरण में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। जकार्ता में एशिया कप में भारत की युवा टीम ने पाकिस्तान को 1-1 से बराबरी पर रोका जबकि ढाका में 2021 एसीटी में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता था।

राउंड रॉबिन लीग में अधिकतम 15 अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान पर रही हरमीत एंड कम्पनी ने पहले चार मैचों में क्रमशः चीन को 3-0, जापान को 5-0, मलेशिया को 8-1 और कोरिया को 3-1 से हराया था। राउंड रॉबिन लीग की शीर्ष चार टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाना है।

भारत का सेमीफाइनल में पूल की चौथी टीम से होगा मुकाबला

पेरिस ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारत सोमवार (16 सितम्बर) को भारतीय समयानुसार अपराह्न 3.30 बजे से पूल की चौथे स्थान की टीम से दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा। उसी दिन पहले सेमीफाइनल में पूल की दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों यानी पाकिस्तान का कोरिया या चीन से मुकाबला होगा। फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा।

राउंड रॉबिन लीग की अंक तालिका में अन्य टीमों की स्थिति पर गौर करें तो भारत के पीछे पाकिस्तानी टीम दो जीत व दो बराबरी से आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही जबकि दक्षिण कोरिया ने एक जीत व तीन बराबरी से छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

चौथे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला रविवार को होगा

सेमीफाइनल के चौथे स्थान का फैसला रविवार को मेजबान चीन (तीन अंक) व जापान (एक अंक) के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। चीन यदि जापान को हरा दे तो वह कोरिया के बराबर न सिर्फ छह अंक बटोर लेगा वरन कोरिया के मुकाबले बेहतर गोल अंतर की मदद से वह तीसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में भी पहुंच जाएगा। तब कोरिया चौथे स्थान पर रहेगा और उसकी सेमीफाइनल में भारत से टक्कर होगी। लेकिन मुकाबला बराबरी पर छूटने या चीन की हार की स्थिति में भारत की मलेशिया से टक्कर होगी।

मैच की बात करें तो पहले 19 मिनट में ही तीन गोल के बाद दोनो टीमों की कोशिशें नाकाम रहीं। दूसरे क्वार्टर के बचे समय में भारत गेंद को कब्जे में रखने में सफल रहा तो पाकिस्तान ने भी कई मौकों पर प्रतिद्वंद्वी सर्कल में सेंध लगाने के मौके बनाए। मध्यांतर से 45 सेकेंड पहले पाकिस्तान के पास बराबरी का मौका था, लेकिन यह विफल रहा।

भारतीयों ने छोर बदलने के बाद भी दबदबा बनाए रखा और 37वें मिनट में अपना तीसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन गोल नहीं हो सका। पाकिस्तान ने इसके बाद लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति को नहीं भेदा जा सका। अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों ने लगातार हमले किए। भारत ने तीन और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली।

हरमनप्रीत और अशरफ वहीद राणा के बीच नोकझोंक भी हुई

मैच में हरमनप्रीत और पाकिस्तान के अशरफ वहीद राणा के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। ऐसा राणा के भारतीय सर्कल के अंदर जुगराज सिंह को कंधा मारने के बाद हुआ। जुगराज इस धक्के से गिर गए थे और दर्द से कराह रहे थे। मैदानी अम्पायर, पाकिस्तानी कप्तान बट और दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दौड़े। राणा को पीला कार्ड दिखाया गया।

Exit mobile version