भुवनेश्वर, 2 दिसंबर। मौजूदा चैंपियन व मेजबान भारत ने गत उपजेता बेल्जियम को 1-0 से हराकर यहां चल रहे एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार की रात कलिंगा स्टेडियम में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में शारदानंद तिवारी ने शॉर्ट कॉर्नर पर भारत का इकलौता गोल किया।
भारत की सेमीफाइनल में जर्मनी से होगी टक्कर
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच दूसरा सेमीफाइनल
एक अन्य सेमीफाइनल में फ्रांस और अर्जेंटीना आमने सामने होंगे। क्वार्टर-फाइनल में फ्रांस ने मलेशिया को जहां 4-0 से हराया वहीं अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 2-1 से शिकस्त दी।
शारदा नंद ने 21वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किया मैच जिताऊ गोल
भारत बनाम बेल्जियम मुकाबले की बात करें तो पांच वर्ष पूर्व लखनऊ में इसी बेल्जियम 2-1 से हराकर खिताब जीतने वाले मेजबानों ने यूरोप की शीर्ष टीम पर अपना दबदबा बरकरार
सच पूछें तो यह मैच दोनों टीमों के रक्षात्मक कौशल का शानदार उदाहरण रहा और भारत एक गोल दागने से आगे बढ़ने में सफल रहा। गोल खाने के बाद बेल्जियम ने कई बार भारत की रक्षा दीवार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसके खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे। मैच में भारत के एक के मुकाबले बेल्जियम ने तीन शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।