Site icon Revoi.in

हॉकी विश्व कप : गत चैंपियन बेल्जियम व विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

Social Share

भुवनेश्वर, 24 जनवरी। गत चैंपियन बेल्जियम और विश्व रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 15वें एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

कलिंगा स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को जहां 2-0 से हराया वहीं ओलंपिक उपजेता ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में जेरेमी हेवार्ड की स्टिक से निकले दो पेनाल्टी कॉर्नर गोलों की मदद से स्पेन को 4-3 से शिकस्त दी।

कुकबरा नाम से लोकप्रिय ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब सेमीफाइनल में जर्मनी बनाम इंग्लैंड मुकाबले के विजेता से टक्कर होगी वहीं रेड लॉयन्स (बेल्जियम) का सामना गत उपजेता नीदरलैंड्स बनाम कोरिया मुकाबले के विजेता से होगा।

टॉम बून व फ्लोरेंट वान ऑबेल ने सुनिश्चित की रेड लॉयन्स की जीत

विश्व नंबर दो बेल्जियम और ब्लैक स्टिक्स (न्यूजीलैंड) मुकाबले की बात करें तो शुरुआत में न्यूजीलैंड ने त्वरित प्रत्याक्रमण से बेल्जियम को चुनौती दी। लेकिन पिछली बार ओडिशा में ही अपना पहला विश्व कप जीतने वाले बेल्जियम की अनुभवी मध्यपंक्ति ने न्यूजीलैंड के सारे हमले बेकार कर दिए। इसके उलट टॉम बून (10वां मिनट) और फ्लोरेंट वान ऑबेल (15वां मिनट) ने शुरुआती दो क्वार्टर में एक-एक शॉर्ट कॉर्नर भुनाकर बेल्जियम की जीत पक्की कर दी। अंतिम दोनों क्वार्टर में एक भी गोल नहीं किया जा सका। इस दौरान न्यूजीलैंड ने तीन और बेल्जियम ने दो शॉर्ट कॉर्नर अवश्य जाया किए।

स्पेन ने 2-0 की बढ़त लेने के बाद गंवाया मैच

दूसरी तरफ रेड स्टिक्स (स्पेन) व कुकबरा का मुकाबला पहले क्वार्टर में गोलरहित छूटा। यही नहीं वरन दूसरे क्वार्टर में स्पेन ने 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली, जब 19वें मिनट में जेवियर गिसपर्ट और 23वें मिनट में मार्क रेकसेंस ने जमीनी गोल ठोक दिए। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रफ्तार पकड़ी। इस क्रम में मध्यांतर के ठीक पहले फ्लिन ओगिलवी ने ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला और तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही एरान जालेस्की (31वां मिनट) ने टीम को बराबरी दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया की जीत में जेरेमी हेवार्ड के 2 गोल

इसके बाद जेरेमी हेवार्ड ने 32वें व 36वें मिनट में दो शॉर्ट कॉर्नर भुना टीम को 4-2 की अहम बढ़त दिला दी। यद्यपि 40वें मिनट में मार्क मिरालेस ने स्पेन का एक गोल उतारा। लेकिन चौथे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया विजेता के रूप में मैदान से बाहर निकला।

बुधवार के क्वार्टर फाइनल : इंग्लैंड बनाम जर्मनी और नीदरलैंड्स बनाम कोरिया।