Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन टेनिस : गत चैम्पियन सबालेंका उपाधि रक्षा की देहरी पर, एनिसिमोवा से होगी खिताबी टक्कर

Social Share

न्यूयॉर्क, 5 सितम्बर। गत चैम्पियन और मौजूदा विश्व नंबर एक एरिना सबालेंका फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल की खिताबी देहरी पर जा पहुंची हैं। बेलारूसवासी सबालेंका ने आर्थर एश स्टेडियम कोर्ट पर एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और गत उपजेता अमेरिकी जेसिका पेगुला को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह सुरक्षित की।

पेगुला को तीन सेटों में हरा सबालेंका लगातार तीसरी बार फाइनल में

पिछले वर्ष का फाइनल 27 वर्षीया सबालेंका और चौथी सीड पेगुला के बीच ही खेला गया था, लेकिन पेगुला पुराना हिसाब चुकता करने में नाकाम रही। वर्ष 2023 की उपजेता सबालेंका ने अपना तीसरा मैच प्वॉइंट भुनाते हुए दो घंटे पांच मिनट तक चला रोमांचक मुकाबला 4-6, 6-3, 6-4 से जीता।

सेरेना विलियम्स (2012, 2013, 2014) के बाद पिछले 11 वर्षों में फ्लशिंग मेडोज में लगातार उपाधि जीतने वाली पहली महिला बनने के लिए प्रयासरत टॉप सीड सबालेंका की अब शनिवार को आठवीं सीड अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा से खिताबी टक्कर होगी।

एनिसिमोवा लगातार दूसरे मेजर के फाइनल में

एनिसिमोवा ने दो घंटे 56 मिनट तक खिंचे पहले सेमीफाइनल में चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन 23वी सीड जापानी नाओमी ओसाका को 6-7 (4), 7-6 (3), 6-3 से हराया और लगातार दूसरे मेजर के फाइनल में जगह बनाई। 24 वर्षीया अमांडा ने एक दिन पूर्व दूसरी सीड पोलिश स्टार इगा स्वियाटेक से विंबलडन फाइनल में मिली पराजय का हिसाब चुकता किया था।

पुरुष एकल सेमीफाइनल आज खेले जाएंगे

इस बीच पुरुष एकल मुकाबले आज खेले जाएंगे। गत चैम्पियन व टॉप सीड इतालवी स्टार यानिक सिनर का 25वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई फेलिक्स आगर एलियासिमे से मुकाबला होगा। मौजूदा विंबलडन चैम्पियन 23 वर्षीय सिनर लगातार दूसरा व करिअर का पांचवां मेजर खिताब जीतने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं मौजूदा फ्रेंच ओपन चैम्पियन व दूसरे वरीय स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज की मुलाकात 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन व सातवीं सीड सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच से होगी।

Exit mobile version