Site icon hindi.revoi.in

कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गत विजेता पराड़कर एकादश बाहर, रोमांचक जीत से विद्या भास्कर एकादश फाइनल में

Social Share

वाराणसी, 24 दिसम्बर। आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत यहां खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला, जब कप्तान विनय शंकर सिंह ने जरूरत के वक्त निर्णायक पारी (48 रन, 47 गेंद, तीन चौके) पारी खेली और विद्या भास्कर एकादश ने पांच गेंदों के शेष रहते चार विकेट की रोमांचक जीत से गत विजेता पराड़कर एकादश की चुनौती तोड़ने के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा में आयोजित प्रतियोगिता में आज पराड़कर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 109 रन बनाए। जवाब में विद्या भास्कर एकादश ने 19.1 ओवरों में छह विकेट पर 112 रन बनाकर चौंकाने वाली जीत हासिल की।

प्रशांत मोहन व राजेंद्र को छोड़ अन्य कोई दहाई में नहीं पहुंच सका

पराड़कर एकादश की बात करें तो पारी की शुरुआत करने वाले प्रशांत मोहन (40 रन, 40 गेंद, छह चौके) व राजेंद्र यादव (24 रन, 48 गेंद, एक चौका) ही विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ तनिक हाथ दिखा सके। हालांकि राजेंद्र अस्वस्थता के चलते अपना नैसर्गिक अंदाज नहीं दिखाने में विफल रहे। अन्य छह बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सके। आशुतोष राय ने 14 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अभिषेक सिंह, ओपी सिंह व अभिषेक कुमार को एक-एक सफलता मिली।

कप्तान विनय शंकर ने खेली मैच जिताऊ पारी

जवाबी काररवाई में विद्या भास्कर एकादश ने पांचवें ओवर में 17 रनों के भीतर ओपनर ओपी सिंह (10 रन, 11 गेंद, दो विकेट) सहित तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे विनय शंकर ने राहुल सिंह (20 रन, 22 गेंद, दो चौके) संग 36 रनों की साझेदारी से बिखराव रोका।

विनय ने फिर आशुतोष राय (नाबाद 13 रन, 10 गेंद, एक चौका) संग मिलकर टीम को लक्ष्य के एकदम निकट पहुंचा दिया। आशुतोष संग सुभाष राय सात रन बनाकर नाबाद लौटे। दीनबंधु राय व अनिल कुशवाहा ने आपस में चार विकेट बांटे जबकि सागर यादव ने एक विकेट हासिल किया।

इसके पूर्व आज के मैच के मुख्य अतिथि मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी एवं सामयिक बिल्ट्स के प्रधान सम्पादक डॉ. अरविंद सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सत्यम मौर्या व विपिन सर्राफ ने मैच में अम्पायरिंग का दायित्व निभाया जबकि नंद किशोर यादव स्कोरर रहे।

गुरुवार को खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल

खेल महोत्सव के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को प्रतियोगिता का इकलौता विश्राम दिवस है। गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश और गर्दे एकादश के बीच गुरुवार को पूर्वाह्न 10 बजे से दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। 27 दिसम्बर को फाइनल मुकाबला होगा।

Exit mobile version