Site icon Revoi.in

विबंलडन : चैंपियन नोवाक जोकोविच आठवीं बार फाइनल में, निक किर्गियोस से रविवार को खिताबी भिड़ंत

Social Share

विंबलडन, 8 जुलाई। मौजूदा चैंपियन और विश्व नंबर एक सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने यहां ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर शुक्रवार को अपनी श्रेष्ठता के अनुरूप प्रदर्शन किया और ब्रिटिश स्पर्धी कैमरन नॉरी को दो घंटे 35  मिनट तक खिंचे चार सेटों के संघर्ष में 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर आठवी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

अपने चमकदार टेनिस करिअर में सातवें विंबलडन और 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयासरत 35 वर्षीय जोकोविच की ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर निक किर्गियोस से रविवार को अंतिम टक्कर होगी, जो पहली बार किसी मेजर में क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ते हुए फाइनल तक पहुंचे हैं।

एटीपी रैंकिंग में 40वें क्रम पर काबिज 27 वर्षीय किर्गियोस को वॉकओवर के सहारे फाइनल में प्रवेश मिला क्योंकि दूसरी सीड स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने अस्वस्थता के चलते गुरुवार की रात स्पर्धा से हटने की घोषणा कर दी थी।

चर्च रोड की मखमली घास पर लगातार चौथी बार श्रेष्ठता पुजवाने के लिए तत्पर जोकोविच पहले सेट में तनिक अचंभित नजर आए, जब किसी मेजर में पहली बार तीसरे दौरे से आगे बढ़े और घरेलू दर्शकों के चहेते नौवीं सीड नॉरी ने दो सर्विस ब्रेक से सेट ले लिया।

फिलहाल इस वर्ष एक भी मेजर नहीं जीत सके जोकोविच ने तत्काल कोर्ट पर नियंत्रण किया और मैच में कुल पांच ब्रेक के सहारे 26 वर्षीय स्पर्धी को मायूस कर दिया और खुद  रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का हक पा लिया।