विंबलडन, 8 जुलाई। मौजूदा चैंपियन और विश्व नंबर एक सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने यहां ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर शुक्रवार को अपनी श्रेष्ठता के अनुरूप प्रदर्शन किया और ब्रिटिश स्पर्धी कैमरन नॉरी को दो घंटे 35 मिनट तक खिंचे चार सेटों के संघर्ष में 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर आठवी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Djokovic. Kyrgios.
Centre Court. Sunday.#Wimbledon | #CentreCourt100 pic.twitter.com/GUldzbDgmR
— Wimbledon (@Wimbledon) July 8, 2022
अपने चमकदार टेनिस करिअर में सातवें विंबलडन और 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयासरत 35 वर्षीय जोकोविच की ऑस्ट्रेलियाई कद्दावर निक किर्गियोस से रविवार को अंतिम टक्कर होगी, जो पहली बार किसी मेजर में क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ते हुए फाइनल तक पहुंचे हैं।
एटीपी रैंकिंग में 40वें क्रम पर काबिज 27 वर्षीय किर्गियोस को वॉकओवर के सहारे फाइनल में प्रवेश मिला क्योंकि दूसरी सीड स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने अस्वस्थता के चलते गुरुवार की रात स्पर्धा से हटने की घोषणा कर दी थी।
One step away from a fourth consecutive Wimbledon title.@DjokerNole defeats Cameron Norrie 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 to reach his eighth final at The Championships#Wimbledon | #CentreCourt100 pic.twitter.com/wVXnsfKrIN
— Wimbledon (@Wimbledon) July 8, 2022
चर्च रोड की मखमली घास पर लगातार चौथी बार श्रेष्ठता पुजवाने के लिए तत्पर जोकोविच पहले सेट में तनिक अचंभित नजर आए, जब किसी मेजर में पहली बार तीसरे दौरे से आगे बढ़े और घरेलू दर्शकों के चहेते नौवीं सीड नॉरी ने दो सर्विस ब्रेक से सेट ले लिया।
Most Grand Slam men’s singles final appearances:
32 – @DjokerNole
31 – Roger Federer
30 – Rafael Nadal
19 – Ivan Lendl
18 – Pete Sampras#Wimbledon | #CentreCourt100 pic.twitter.com/EPd8EB4Tmk— Wimbledon (@Wimbledon) July 8, 2022
फिलहाल इस वर्ष एक भी मेजर नहीं जीत सके जोकोविच ने तत्काल कोर्ट पर नियंत्रण किया और मैच में कुल पांच ब्रेक के सहारे 26 वर्षीय स्पर्धी को मायूस कर दिया और खुद रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का हक पा लिया।