पेरिस, 6 अगस्त। गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में शानदार शुरुआत की और क्वालीफिकेशन राउंड के पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के जबर्दस्त थ्रो से भाला प्रक्षेप स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। लेकिन स्पर्धा में उतरे देश के दूसरे भाला प्रक्षेपक किशोर जेना क्वालीफाइंग राउंड पार नहीं कर सके।
8️⃣9️⃣.3️⃣4️⃣🚀
ONE THROW IS ALL IT TAKES FOR THE CHAMP! #NeerajChopra qualifies for the Javelin final in style 😎
watch the athlete in action, LIVE NOW on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Javelin #Olympics pic.twitter.com/sNK0ry3Bnc
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
टोक्यो 2020 में भारतीय दल को इकलौता स्वर्ण दिलाने वाले 26 वर्षीय नीरज ने मंगलवार को स्टेड डी फ्रांस में ग्रुप बी क्वालीफिकेशन राउंड के अपने पहले ही प्रयास में सीजन का अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर दिया। हालांकि, उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89.94 मीटर है, जिसे उन्होंने 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था। वह भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।
किसी भी क्वालिफिकेशन राउंड में चोपड़ा का यह सर्वश्रेष्ठ थ्रो
पेरिस 2024 में पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड 84.00 मीटर था। नीरज ने इसे जितनी आसानी से पार कर लिया, उससे स्पष्ट हो गया कि वह फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। चोपड़ा का पहला प्रयास पुरुषों की भाला स्पर्धा में उनका सर्वकालिक दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। साथ ही किसी भी क्वालिफिकेशन राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी है।
ONE AND DONE!
Men's Javelin Throw Qualification Update👇🏻
With the quest to defend his crown👑, #TokyoOlympics Gold 🥇 medalist @Neeraj_chopra1 advances to the finals with his first throw of 89.34 metres.
Meanwhile, @Kishore78473748 bows out of the #Paris2024Olympics with… pic.twitter.com/CEgOLvn1ve
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
किशोर जेना ग्रुप ए में 80.73 मीटर के थ्रो से नौवें स्थान पर रहे
फिलहाल किशोर जेना अपने ग्रुप ए में 80.73 मीटर के थ्रो के साथ नौवें स्थान पर रहे। यह थ्रो क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड को पार करने के लिए पर्याप्त नहीं था। इस स्पर्धा का फाइनल गुरुवार, 8 अगस्त को रात 11. 55 बजे निर्धारित है।
चोपड़ा को फाइनल में एंडरसन, वेबर व नदीम से मिलेगी कड़ी चुनौती
नीरज की बात करें तो वह इस बार भी पोडियम पर कब्जा जमाने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि उन्हें ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर व पाकिस्तानी अरशद नदीम से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। पीटर्स ने नीरज के ही ग्रुप बी में 88.63 मीटर से सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वेबर ने 87.76 मीटर का शानदार थ्रो किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी अपने पहले ही प्रयास में 86.59 मीटर के थ्रो से फाइनल का टिकट सुरक्षित किया।
ये हैं 12 फाइनलिस्ट
- नीरज चोपड़ा (IND) – 89.34 मीटर (SB)
- एंडरसन पीटर्स (GRN) – 88.63 मीटर (SB)
- जूलियन वेबर (GER) – 87.76 मीटर
- अरशद नदीम (PAK) – 86.59 मीटर (SB)
- जूलियस येगो (KEN) – 85.97 मीटर (SB)
- लुइज मौरिसियो डा सिल्वा (BRA) – 85.91 मीटर (AR)
- जैकब वाडलेच (CZE) – 85.63 मीटर
- टोनी केरेनन (FIN) – 85.27 मीटर (PB)
- एंड्रियन मार्डारे (MDA) – 84.13 मीटर (SB)
- ओलिवर हेलैंडर (FIN) – 83.81 मीटर
- केशोर्न वालकॉट (TTO) – 83.02 मीटर
- लेस्सी एटेलटालो (FIN) – 82.91 मीटर
Women's 400m Repechage Round
Kiran Pahal 🇮🇳 finishes her #Paris2024Olympics campaign, finishing 6th with a timing of 52.59 in Heat 1.
Rank 1 from each Repechage heat and the fastest other 2 qualifiers across all heats advanced to the Semi-final. 🏃♀️
Well tried Kiran!… pic.twitter.com/evbTJlCnkE
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2024
400 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं किरण पहल
इस बीच भारत की किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं। उन्होंने रेपेचेज राउंड में 52.59 सेकेंड का समय निकाला, जो क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं था। इससे पहले उन्होंने पहले राउंड में 52.51 सेकेंड का समय निकालते हुए पांचवें स्थान पर रहकर रेपचेज राउंड के लिए अर्हता पाई थी।