Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : गत चैम्पियन KKR ने खाता खोला, राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी बड़ी हार

Social Share

गुवाहाटी, 26 मार्च। गेंदबाजों के पराक्रमी प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीकी स्टार क्विंटन डिकॉक (नाबाद 97 रन, 61 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) ने मोर्चा संभाला और गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार की रात यहां कमोबेश एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 15 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में अपना खाता खोल लिया।

गेंदबाजों के पराक्रम के बाद क्विंटन डिकॉक ने जीत सुनिश्चित की

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य रियान पराग की टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने मजबूती नहीं दिखा सकी और वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, वैभव अरोड़ा व हर्षित राणा ने आपस मे आठ विकेट बांटते हुए राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रनों तक ही सीमित कर दिया। जवाब में क्विंटन डिकॉक ने विपक्षी गेंदबाजों पर वर्चस्व दिखाया और केकेआर ने 17.3 ओवरों में दो विकेट पर ही 153 रन बना लिए।

स्कोर कार्ड

उल्लेखनीय है कि अजिंक्य रहाणे एंड कम्पनी गत 22 मार्च को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर खेले गए उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों सात विकेट से हार गई थी जबकि अगले दिन हैदराबाद में गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन के शानदार शतकीय प्रहार की मदद से राजस्थान को 44 रनों से शिकस्त दी थी।

डिकॉक व अंगकृष के बीच 83 रनों की अटूट साझेदारी

मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य के सामने पारी की शुरुआत करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्विंटन डिकॉक इस कदर अड़े कि अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इस क्रम में उन्होंने मोईन अली (पांच रन) व रहाणे (18 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) से मिले सहयोग के बाद अंगकृष रघुवंशी (22 रन, 17 गेंद, दो चौके) संग 44 गेंदों पर अटूट 83 रनों की साझेदारी कर दी और 18वें ओवर में जोफ्रा ऑर्चर की गेंदों पर दो छक्के सहित 18 रन लेकर दल की आसान जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स की पारी में वैभव अरोड़ा ने चौथे ओवर में 33 के योग पर संजू सैमसन (13) को लौटाकर गेट खोला तो एक भी अर्धशतकीय भागीादारी नहीं आ सकी। ध्रुव जुरेल (33 रन, 26 गेंद, पांच चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए जबकि मोईन, वरुण व हर्षित के सामने ओपनर य़शस्वी जायसवाल (28 रन, 24 गेंद, दो छक्के, दो चौके), रियान पराग (25 गेंद, 15 गेंद, तीन छक्के) व जोफ्रा आर्चर (16 रन, सात गेंद, दो छक्के) दहाई में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।

गुरुवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version