गुवाहाटी, 26 मार्च। गेंदबाजों के पराक्रमी प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीकी स्टार क्विंटन डिकॉक (नाबाद 97 रन, 61 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) ने मोर्चा संभाला और गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार की रात यहां कमोबेश एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 15 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में अपना खाता खोल लिया।
They get off the mark in #TATAIPL 2025 😎✅
A comprehensive show with both bat and ball for the defending champions @KKRiders in Guwahati 💜
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#RRvKKR pic.twitter.com/4p2tukzLau
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
गेंदबाजों के पराक्रम के बाद क्विंटन डिकॉक ने जीत सुनिश्चित की
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य रियान पराग की टीम विपक्षी गेंदबाजों के सामने मजबूती नहीं दिखा सकी और वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, वैभव अरोड़ा व हर्षित राणा ने आपस मे आठ विकेट बांटते हुए राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रनों तक ही सीमित कर दिया। जवाब में क्विंटन डिकॉक ने विपक्षी गेंदबाजों पर वर्चस्व दिखाया और केकेआर ने 17.3 ओवरों में दो विकेट पर ही 153 रन बना लिए।
𝙑𝙞𝙣𝙩𝙖𝙜𝙚 QDK 😍
Quinton De Kock bags the 'Player of the Match' award for his rock solid unbeaten innings of 97(61) 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/Gh4edyDcmo
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
उल्लेखनीय है कि अजिंक्य रहाणे एंड कम्पनी गत 22 मार्च को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर खेले गए उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों सात विकेट से हार गई थी जबकि अगले दिन हैदराबाद में गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन के शानदार शतकीय प्रहार की मदद से राजस्थान को 44 रनों से शिकस्त दी थी।
Q for Quality, Q for Quinton 👌👌
A sensational unbeaten 9⃣7⃣ runs to seal the deal ✅
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/kbjY1vbjNL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
डिकॉक व अंगकृष के बीच 83 रनों की अटूट साझेदारी
मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य के सामने पारी की शुरुआत करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्विंटन डिकॉक इस कदर अड़े कि अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इस क्रम में उन्होंने मोईन अली (पांच रन) व रहाणे (18 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) से मिले सहयोग के बाद अंगकृष रघुवंशी (22 रन, 17 गेंद, दो चौके) संग 44 गेंदों पर अटूट 83 रनों की साझेदारी कर दी और 18वें ओवर में जोफ्रा ऑर्चर की गेंदों पर दो छक्के सहित 18 रन लेकर दल की आसान जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
इसके पूर्व राजस्थान रॉयल्स की पारी में वैभव अरोड़ा ने चौथे ओवर में 33 के योग पर संजू सैमसन (13) को लौटाकर गेट खोला तो एक भी अर्धशतकीय भागीादारी नहीं आ सकी। ध्रुव जुरेल (33 रन, 26 गेंद, पांच चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए जबकि मोईन, वरुण व हर्षित के सामने ओपनर य़शस्वी जायसवाल (28 रन, 24 गेंद, दो छक्के, दो चौके), रियान पराग (25 गेंद, 15 गेंद, तीन छक्के) व जोफ्रा आर्चर (16 रन, सात गेंद, दो छक्के) दहाई में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।
गुरुवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।