Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : गत चैम्पियन केकेआर पहले ही मैच में परास्त, RCB ने पिछली पराजय का चुकाया हिसाब

Social Share

कोलकाता, 22 मार्च। ओपनरद्वय विराट कोहली (नाबाद 59 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व फिल साल्ट (56 रन, 31 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) के विस्फोटक पचासों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार से प्रारंभ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के पहले ही मैच में गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 22 गेंदों के रहते सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी।

विराट कोहली व फिल साल्ट ने जड़े विस्फोटक अर्धशतक

कलकतिया दर्शकों से खचाखच भरे ईडन गार्डन्स में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अगुआई में फिल्मी सितारों की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच लोकप्रिय लीग के 18वें संस्करण के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी हुई और आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने ईडन गार्डन्स में बड़ा घंटा बजाकर पहले मैच की शुरुआत की।

आईपीएल 2025 का रंगारंग शुभारंभ – शाहरुख खान की अगुआई में फिल्मी सितारों ने ईडन गार्डन्स में बिखेरा जलवा

कप्तान रहाणे व सुनील नराइन की शतकीय भागीदारी निरर्थक

सिक्के की उछाल गंवाने वाले तीन बार के विजेता केकेआर को कप्तान अजिंक्य रहाणे (56 रन, 31 गेंद, चार छक्के, छह चौके) व सुनील नराइन (44 रन, 25 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) ने शतकीय भागीगादी से धांसू शुरुआत भी दी। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रुणाण पंड्या (3-29) एंड कम्पनी ने बाद के बल्लेबाजों को उभरने नहीं दिया और मेजबान टीम आठ विकेट पर 174 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवरों में तीन विकेट पर 177 रन बना लिए।

RCB के खिलाफ पिछली जीत में KKR के लिए साल्ट ने दिखाया था दम

आरसीबी ने इस जीत के साथ पिछले सत्र में केकेआर के हाथों मिली दोनों पराजयों का हिसाब शानदार अंदाज में चुकता किया। केकेआर ने पिछले वर्ष बेंगलुरु में आरसीबी को सात विकेट से हराने के बाद घरेलू मैदान में उलट मैच में अंतिम गेंद पर एक रन की रोमांचक जीत हासिल की थी। दिलचस्प यह है कि उस मैच में अंग्रेज विकेटकीपर फिल साल्ट ने केकेआर के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिन्होंने आज आरसीबी के लिए खेलते हुए केकेआर का काम बिगाड़ दिया।

फिल साल्ट व कोहली के बीच पहले विकेट पर 95 रनों की तेज भागीदारी

फिल साल्ट व करिअर का 400वां मैच खेल रहे कोहली ने ताबड़तो़ड़ प्रहार करते हुए 51 गेंदों पर ही 95 रनों की साझेदारी कर दी। वरुण चक्रवर्ती ने नौवें ओवर में साल्ट को लौटाया। लेकिन कोहली अडिग रहे। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (10 रन, 10 गेंद, एक चौका) से मिले संक्षिप्त सहयोग के बाद कप्तान रजत पाटीदार (34 रन, 16 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) संग 44 रनों की एक और उपयोगी भागीदारी कर दी। फिर उतरे लिएम लिविंगस्टोन (नाबाद 15 रन, पांच गेंद, एक छक्का, दो चौकै) ने 17वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन की लगातार गेंदों पर छक्का व चौका जड़ते हुए जीत की औपचारिकता पूरी की।

सुनील व रहाणे ने सिर्फ 55 गेंदों पर जोड़े 103 रन

इसके पूर्व केकेआर की पारी में क्विंटन डी़’कॉक (4) भले ही जोश हेजलवुड (2-22) के शिकार बन गए। लेकिन इसके बाद सुनील व रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर 103 रनों की जबर्दस्त शतकीय साझेदारी कर दी। रसिख सलाम ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर नराइन को लौटाने के साथ भागीदारी तोड़ी तो बोर्ड पर 107 रन टंग चुके थे।

स्कोर कार्ड

फिलहाल इसके बाद वामहस्त स्पिनर क्रुणाल पंड्या, जिन्होंने अगले ही ओवर में रहाणे की पारी पर विराम लगाया था, व उनके साथी गेंदबाजों ने बाद के बल्लेबाजों को दबाकर रख दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि स्थानीय टीम अंतिम 10 ओवरों में 67 रन ही जोड़ सकी। इनमें तीसरे सर्वोच्च स्कोरर अंगकृष रघुवंशी (30 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) रहे।

रविवार के मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद, अपराह्न 3.30 बजे), चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version