Site icon hindi.revoi.in

टाटा ओपन महाराष्ट्र : गत चैपियन जिरी वेस्ली भी बाहर, क्वालीफायर येमेर एक और उलटफेर से सेमीफाइनल में

Social Share

पुणे, 4 फरवरी। दक्षिण एशिया की इकलौती एटीपी टूर 250 स्पर्धा यानी टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार का दिन उलटफेरों से भरपूर रहा। इस दौरान गत चैंपियन व दूसरी सीड चेक स्टार जिरी वेस्ली बाहर हुए तो द्वितीय नामांकित इतालवी लोरेंजो मुसेटी को मायूस होना पड़ा जबकि 24 घंटे पहले टॉप सीड रूसी असलान करात्सेव को हतप्रभ करने वाले स्वीडिश क्वालीफायर एलियास येमेर ने एक और उलटफेरयुक्त जीत से सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया। उखाड़-पछाड़ के बीच सेमीफाइनल में अब छठे वरीय फिनलैंड के एमिल रुसुवुरी के रूप में सिर्फ एक सीड बची है।

गैर वरीय रुसुवुरी ने वेस्ली को सीधे सेटों में मात दी

बालेवाड़ी स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में 80वें क्रम को जिरी वेस्ली को रुसुवुरी ने ही सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। 77 मिनट में जीत हासिल करने वाले 87वीं रैंकिंग के 22 वर्षीय रुसुवुरी की अब फाइनल में प्रवेश के लिए पोलैंड के 26 वर्षीय खिलाड़ी कामिल माजरक से होगा।

माजरक से तीन सेटों में हारे दूसरी सीड मुसेटी

विश्व रैंकिंग में 95वें क्रम के माजरक ने दिन के पहले मैच में जबर्दस्त उलटफेर करते हुए 6-2, 6-7 (5), 6-4 की जीत से 66वीं विश्व रैंकिंग वाले लोरेंजो मुसेटी को किनारे लगाया। शीर्ष-100 में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 19 वर्षीय मुसेटी ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरा सेट टाईब्रेकर  जीता तो लगा कि वह वापसी कर ले जाएंगे। लेकिन माजरक ने तीसरे सेट में फिर अपनी लय वापस पाई और मैच अपने नाम कर लिया।

हार के बाद मुसेटी ने कहा, ‘वह (माजरक) वास्तव में अच्छी सर्विस कर रहे थे। मैं परेशान हूं क्योंकि मैच का अंत तक इतना करीबी रहा। मुझे लगता है कि मैं तीसरे सेट में बेहतर खेल रहा रहा था और मुझे लगा कि मैं जीत सकता हूं। फिलहाल, मैं मैच को लेकर दुखी हूं। लेकिन मुझे अपनी गलतियों को सुधारना होगा और अगले हफ्ते एक बेहतर खिलाड़ी बनकर सामने आना होगा।’

येमेर की सेमीफाइनल में सौसा से मुलाकात

उधर विश्व रैंकिंग में 163वें नंबर के 25 वर्षीय स्वीडिश जॉएंट किलर येमेर ने अपना पराक्रम जारी रखते हुए आठवीं सीड और 93वें क्रम के इतालवी स्टेफानो ट्रावाग्लिया को 6-4, 7-6 (4) से परास्त कर अपना सफर सेमीफाइनल तक पहुंचाया। 25 वर्षीय येमेर की टक्कर अब एक अन्य गैरवरीय खिलाड़ी पुर्तगाल के जोआव सौसा से होगी। 137वें क्रम के सौसा ने पांचवें वरीय जर्मनी के  डेनियल आल्टमायर को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी और एटीपी टूर में 20वां सेमीफाइनल खेलने का अधिकार पाया।

श्रीराम-विष्णु की जोड़ी युगल सेमीफाइनल में टॉप सीड से परास्त

इस बीच युगल में भारत के एन. श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की जोड़ी सेमीफाइनल में पराजय के साथ बाहर हो गई। ल्यूक सेविल और जॉन-पैट्रिक स्मिथ की शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने श्रीराम व विष्णु को सिर्फ 62 मिनट में -2, 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता में अब भारत की इकलौती चुनौती रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन के रूप में बची है। दूसरी सीड भारतीय जोड़ी शनिवार को सेमीफाइनल में फ्रांस के साडियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल से खेलेगी।

Exit mobile version